Abha Power IPO GMP 33%
बिलासपुर छत्तीसगढ़ की 20 साल पुरानी पावर एंड स्टील कंपनी ने स्टॉक मार्केट में धूम मचा दी है। साल 2022 में 71 लाख के घाटे में थी। 2023 में लगभग 300% प्रॉफिट बनाया। 2024 में 170% प्रॉफिट बनाया। इस साल भी 31 मार्च 2025 को जब फाइनेंशियल ईयर क्लोज होगा तो यह कंपनी लगभग 100% प्रॉफिट में होगी। यही कारण है कि ग्रे मार्केट में इस कंपनी के शेयर्स लिस्टिंग से पहले ही 33% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। आईपीओ ओपन हो गया है। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए कंपनी का स्टडी करने का यह लास्ट चांस है। IPO LISTING GAIN वालों के लिए भी गुड न्यूज़ है। यदि लिस्टिंग के समय करेक्शन भी हुआ तो 7 दिन में 20% रिटर्न की उम्मीद है।
About Abha Power and Steel Limited
आभा पावर एंड स्टील लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2004 में हुई थी। अर्थात कंपनी को 20 साल पूरे हो गए हैं। Subhash Chand Agrawal, Satish Kumar Shah, Ankit Agrawal, Atish Agrawal, Leela Devi Agrawal and Sunflower Commotrade Private Limited इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस बिलासपुर छत्तीसगढ़ में है। यह कंपनी आयरन और स्टील प्रोडक्ट्स के कास्टिंग और मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है। कंपनी के प्रोडक्ट्स में माइल्ड स्टील (Mild Steel), मैंगनीज स्टील (Manganese Steel), स्टेनलेस स्टील (Stainless Steel), और लो और हाई-अलॉय कास्टिंग्स (Low and High-Alloy Castings) शामिल हैं। कंपनी टोटल 1000 से अधिक प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है।
आभा पावर एंड स्टील लिमिटेड की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बिलासपुर छत्तीसगढ़ में है जो लगभग 319,200 square feet इलाके में फैली हुई है। इसकी दो फाउंड्रीज (SG Iron Foundry and Steel Foundry) है।
The company’s clientele
- Vishal Nirmiti Private Limited,
- Raghavendra Rail Lines Pvt. Ltd.,
- The Indian Hume Pipe Co. Ltd.,
- Beekay Engg Corporation,
- Ashi Limited,
- SECR Railway,
- SCR Railway,
- Supertech Rail Infra Projects Pvt. Ltd.,
- Northern Railway,
- Orissa Concrete & Allied Industries Ltd.
Abha Power and Steel Limited Financial
पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 6% कभी आई है जबकि प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 170% वृद्धि हुई है। इससे पहले वाले साल में भी रेवेन्यू में केवल 13 लाख रुपए की वृद्धि हुई थी जब प्रॉफिट आफ्टर टैक्स -71.53 से बढ़कर 140.14 लाख हो गया था। इस हिसाब से प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 295.92% वृद्धि हुई थी। वर्तमान फाइनेंशियल ईयर में PAT प्रॉफिट में 100% वृद्धि की गुंजाइश दिखाई दे रही है।
Abha Power and Steel IPO – Opening, Closing, Listing, Date
- IPO Open Date – Wednesday, November 27, 2024
- IPO Close Date – Friday, November 29, 2024
- Basis of Allotment – Monday, December 2, 2024
- Initiation of Refunds – Tuesday, December 3, 2024
- Credit of Shares to Demat – Tuesday, December 3, 2024
- Listing Date – Wednesday, December 4, 2024
Abha Power and Steel IPO – Investment, GMP
- Face Value – ₹10 per share
- Price – ₹75 per share
- Lot Size – 1600 Shares
- Investment – ₹120,000
- GMP – 33.33%
Abha Power and Steel Limited IPO Apply or Not
कंपनी 38.54 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट उठाने के लिए स्टॉक मार्केट में आई है। इसमें से 7.50 करोड़ रुपए कंपनी के पुराने इन्वेस्टर्स ले जाएंगे। पूरी कंपनी अग्रवाल परिवार की है अर्थात अग्रवाल परिवार वाले रख लेंगे। बाकी बचे हुए 31.04 करोड़ रुपए कारोबार में लगे जाएंगे। Dilip Davda ने अप्लाई करने का परामर्श दिया है।
डिस्क्लेमर – यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।