Business ideas – बिना पूंजी 2 लाख महीने की कमाई, 12 महीने चलने वाला काम
Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
कहते कि यदि आपके पास कोई स्पेशल स्केल है तो मिनिमम इन्वेस्टमेंट से मैक्सिमम इनकम प्राप्त कर सकते हैं। आज का बिजनेस आइडिया कुछ ऐसा ही है। आपको एक छोटा सा कोर्स करना है। बिल्कुल फ्री है और इंटरनेट पर एक नहीं अनेक विकल्प उपलब्ध हैं। इसके बाद आप भारत के किसी भी छोटे शहर में ₹200000 महीने की कमाई आसानी से कर सकते हैं। यह सीजनल नहीं बल्कि 12 महीने चलने वाला काम है।
Best business opportunity ideas for beginners
भारत कितना भी ऑनलाइन हो गया वह परंतु एक जेनरेशन ऐसी है जो ऑफलाइन है और ऑफलाइन ही रहना पसंद करती है। भारत के हर शहर में औसत 15000 दुकान होती हैं। इनमें से कुछ ऑनलाइन लेकिन ज्यादातर ऑफलाइन हैं, क्योंकि दुकानदार को एक तो ऑनलाइन समझ में नहीं आता और दूसरा वह ऑनलाइन से डरने लगा है। यदि अकाउंट अर्थात बहीखाता की बात करें तो इंटरनेट Khata book, My bill book, Cash book, Money Manager, Account manager और Vyapar जैसी दर्जनों मोबाइल एप्लीकेशन मौजूद है परंतु दुकानदार डरता है। क्या पता कब कौन सी एप्लीकेशन, GST और इनकम टैक्स वालों को सब कुछ बता दे। क्या पता कौन सी एप्लीकेशन, बैंक का खाता खाली कर जाए। दुकानदार हुआ यही डर आपकी बिज़नेस अपॉर्चुनिटी है।
Excel Service Centre शुरू कीजिए। इसमें आप प्रत्येक दुकानदार को उसके लिए कस्टमाइज Excel Sheet बना कर देंगे। उसमें सभी जरूरी फार्मूले लगा कर देंगे। दुकानदार को सिखाएंगे कि किस प्रकार डाटा एंट्री करनी है, और जब किसी आंकड़े की जरूरत पड़ेगी तो किस प्रकार से फिल्टर लगाकर अपने बिजनेस की समीक्षा करनी है। अपने बताएंगे कि कैसे दिन भर की डाटा एंट्री करने के बाद अपनी एक्सेल शीट को स्वयं को ही ईमेल कर लेना है। यदि कभी उनका लैपटॉप या मोबाइल गुम हो गया अथवा चोरी हो गया तब भी उनकी एक्सेल शीट उनके पास रहेगी।
एक एक्सेल शीट पर पूरे साल भर का डाटा मौजूद रहेगा। ऐसा करने से दुकानदार डायरी के झंझट से बच जाएगा। Excel ऑनलाइन नहीं है इसलिए उसे डर भी नहीं लगेगा। भविष्य में जब कभी उसे अपनी एक्सेल शीट में फॉर्मूला बदलवाना है या फिर किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना है तो वह आपके पास लौट कर आएगा। इस प्रकार आपका एक्सेल सर्विस सेंटर न केवल 12 महीने चलता रहेगा बल्कि हर महीने आपके ग्राहकों की संख्या भी बढ़ती रहेगी।
इसके लिए आपको एक्सेल सीखना होगा। यह बेहद आसान है। इंटरनेट पर बहुत सारे विकल्प हैं। आप फ्री में सीख सकते हैं और प्रैक्टिस भी कर सकते हैं। कई लोग तो फ्री में सीखकर फ्रीलांसिंग करने लगे हैं।
best new unique business ideas in hindi for students
कॉलेज के विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षा की उम्मीदवारों के लिए यह बिजनेस आइडिया उनकी कमाई का सबसे बढ़िया जरिया हो सकता है। दुकानदार अपने अकाउंट पर रात के समय काम करते हैं। इसलिए आपकी सेवाएं भी बाजार बंद होने के बाद शुरू होगी। आपको कॉलेज जाने और कोचिंग जाने का पूरा समय मिलेगा। आपकी पढ़ाई डिस्टर्ब नहीं होगी।
Business ideas for women in india
Excel इतना आसान है कि भारत में करोड़ लड़कियां Excel की बेसिक नॉलेज होने के बावजूद बड़ी-बड़ी कंपनियों में जॉब कर रही है। कॉस्ट कटिंग के समय दूसरे डिपार्टमेंट के लोगों को ले ऑफ कर दिया जाता है परंतु फाइनेंस डिपार्टमेंट के स्टाफ को कोई डिस्टर्ब नहीं करता। यह बिजनेस एक प्रकार से परमानेंट नौकरी है। एक दुकानदार एक बार आपके साथ कनेक्ट हो गया तो अपनी पूरी जिंदगी आपके पास आता रहेगा क्योंकि यहां पर व्यक्ति का व्यक्ति के ऊपर विश्वास, टेक्नोलॉजी से ज्यादा महत्वपूर्ण है।
Business ideas for retired employees in india
आपकी तो उम्र ही सफलता की गारंटी है। जैसा कि अपनी चर्चा में आया है। यह एक ऐसा काम है जिसमें विश्वास सबसे प्रमुख और पहली शर्त है। आप एक सेवानिवृत शासकीय कर्मचारी हैं। रिटायर्ड गवर्नमेंट एम्पलाइज अक्सर रिटायरमेंट से पहले अपना निजी घर भी बना लेते हैं। आपको जिंदगी भर सरकार से पेंशन लेनी है। इस कारण बाजार आपके ऊपर विश्वास करेगा। काम करने के लिए आप अपने ऑफिस में स्टाफ नियुक्त कर सकते हैं।
Profitable business ideas in india
इस बिजनेस में गजब का फायदा है। पहली बार एक्सेल शीट बनाने का पैसा मिलेगा। फिर हर महीने एक्सेल शीट चेक करने, उसके सभी फार्मूले चेक करने का पैसा मिलेगा, और यदि दुकानदार के पोर्टफोलियो में कुछ भी बदलाव हो गया तो एक्सेल शीट एडिट करने का भी पैसा मिलेगा। यकीनन आपके शहर में कोई भी दूसरा व्यक्ति यह सर्विस प्रदान नहीं कर रहा होगा। इसलिए आपको फर्स्ट मूवर एडवांटेज भी मिलेगा। अपने बाजार और दुकानदारों के व्यवहार के आधार पर अपनी फीस का निर्धारण कीजिए। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें।