भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलेगा फ्री वाई-फाई इंटरनेट, देश का पहला हवाई अड्डा जहां मिलेगी यह सुविधा
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित राजा भोज एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को फ्री में वाईफाई इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस यानी पीएम वाणी योजना के तहत मंगलवार से इस सुविधा की शुरुआत हो गई है। यात्री एयरपोर्ट पर अपने मोबाइल फोन, टैब और लैपटॉप आदि पर वाई-फाई एक्सेस कर इंटरनेट का उपयोग आसानी से कर सकेंगे।
READ MORE: MP Weather Update: अगले 48 घंटों में बदल जाएगा मौसम का मिजाज, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, भोपाल समेत कई जिलों में गिरा पारा
बता दें कि भोपाल का राजा भोज एयरपोर्ट यह सुविधा उपलब्ध कराने वाला देश का पहला हवाई अड्डा है। एयरपोर्ट है। यहां यात्री 45 मिनट तक फ्री और उससे बाद न्यूनतम दरों पर वाई-फाई सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। एयरपोर्ट पर संचालित विभिन्न विभाग, एजेंसियां व अन्य लोगों को भी इससे लाभ होगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m