इंदौर में खाद्य विभाग की छापेमार करवाई: तिरुपति बेकर्स में मिली भारी गड़बड़ी, गोडाउन किया सील
हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में खाद्य विभाग की टीम ने नेमावर रोड स्थित तिरुपति बेकर्स एंड कन्फेक्शनर्स पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान 13 नमूने लिए गए और 40 किलो जेली व 2,25,000 वेफर्स जब्त किए गए है। जांच के दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं, जिसमें जेली और कच्चा माल जमीन पर रखे मिले।
READ MORE: इंदौर में फिर धर्म परिवर्तन! पुलिस में शिकायत दर्ज, हिंदूवादी संगठन ने मामले का किया खुलासा
जांच में यह भी पाया गया कि कर्मचारियों ने कैप, एप्रन और ग्लव्स का उपयोग नहीं किया। पेस्ट कंट्रोल और मेडिकल सर्टिफिकेट का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। इन खामियों के चलते तिरुपति बेकर्स में निर्माण कार्य को तुरंत बंद कर दिया गया। प्रशासन ने कहा है कि जब तक सभी खामियों को ठीक नहीं किया जाता, मैन्युफैक्चरिंग का काम शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। खाद्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सभी सैंपल जांच के लिए भोपाल लिप भेजे जाएंगे। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m