जबलपुर में मस्जिद विवाद ने पकड़ा तूल: हिंदूवादी संगठन ने हनुमान चालीसा का पाठ कर फिर उठाई आवाज, सीमांकन नहीं होने पर बंद की दी चेतावनी
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के बहुचर्चित मढ़ई मस्जिद विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। लैंड जिहाद का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता एक बार फिर सड़कों पर उतर आए। हिंदूवादी संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता जबलपुर के रांझी एसडीएम कार्यालय पहुंचे और जोरदार नारेबाजी के बीच धरना दिया। हनुमान चालीसा और रामधुन गाकर प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के रवैये पर भी कड़ी नाराजगी जाहिर की।
अवैध रूप से मस्जिद के निर्माण का आरोप
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेताओं का आरोप है कि बाल गायत्री मंदिर के नाम पर दर्ज जमीन पर लैंड जिहाद करते हुए अवैध रूप से मस्जिद का निर्माण किया गया है। इसकी जानकारी कई बार प्रशासन को दस्तावेजों के साथ देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसके पहले हिंदूवादी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता मस्जिद को अवैध बताते हुए उसे गिराने भी पहुंचे थे। प्रशासन के दखल के बाद हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता अपने मंसूबों में कामयाब तो नहीं हो पाए, लेकिन प्रशासन की ओर से यह भरोसा जरूर दिलाया गया था कि जल्द ही मस्जिद का सीमांकन कराकर हकीकत सामने लाई जाएगी।
आश्वासन के बाद भी प्रशासन ने नहीं की कार्रवाई
लेकिन डेढ़ माह बीतने के बाद भी प्रशासन ने अब तक सीमांकन का काम पूरा नहीं किया है। जिससे हिंदूवादी संगठनों का गुस्सा एक बार फिर भड़क उठा है। इस बार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को 10 दिन का अल्टीमेटम भी दिया है। चेतावनी दी गई है कि अगर 2 दिसंबर के पहले विवादित मस्जिद के सीमांकन का काम पूरा नहीं हुआ तो वे जबलपुर बन्द जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m