MP NEWS: CM डॉ मोहन ने अयोध्या प्रसाद ले जा रहे वाहन को भगवा ध्वज दिखाकर किया रवाना
उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महामृत्यूंजय द्वार पास महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 1 लाख 11 हजार 111 लड्डू प्रसाद ले जा रहे वाहन को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया. लड्डू प्रसाद श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव, मिथिला नेपाल में वितरण के लिए अयोध्या श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट को रवाना किया गया है. कार्यक्रम का शुभारंभ डमरूवादन, शंखनाद और वेद ऋचाओं की गूंज से हुआ.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत नेपाल के धार्मिक, सांस्कृतिक और मैत्री संबंध बहुत पुराने हैं. मिथिला नेपाल में भगवान श्री महाकाल का लड्डू प्रसाद वितरण का कदम भारत नेपाल संबंधों को प्रगाढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कड़ी है. कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ उपस्थित रहे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m