भारत की एकमात्र 7 स्टार लग्जरी ट्रेन, किराया 4 लाख प्लस GST, बेडरूम, स्पा, बीयर बार सब मिलेगा


IRCTC और INDIAN RAILWAY ने मिलकर Golden Chariot Luxury Tourist Train तैयार की है। इस ट्रेन में वह सारी सुविधाएं उपलब्ध है जो एक सेवन स्टार होटल में होती है। प्राइवेट बेडरूम, स्पा सेंटर, बीयर बार यहां तक की जिम भी है। सब कुछ अनलिमिटेड फ्री है। आपको सिर्फ 4 लाख 530 रुपए किराया, और उसके ऊपर 5% GST चुकाना है। 

Golden Chariot Luxury Tourist Train के फीचर्स

भारत के गरीब नागरिकों को न्यूनतम किराए पर लंबी यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की गई भारतीय रेल अब अपनी लग्जरी सुविधाओं के मामले में रिकॉर्ड तोड़ रही है। भारत में पहली बार रेल की पटरी पर 7 स्टार लग्जरी ट्रेन दौड़ेगी। इस ट्रेन को Golden Chariot नाम दिया गया है। इसका हिंदी अर्थ होता है सोने का रथ। यह पहली बार दिनांक 14 दिसंबर 2024 को, यात्रियों को लेकर रवाना होगी। इस ट्रेन में टोटल 40 केबिन है, जिसमें 80 यात्री, यात्रा कर सकते हैं। प्रत्येक जीवन में लग्जरी होटल जैसा बेड है। इसके अलावा गद्देदार फर्नीचर, लग्जरियस बाथरूम, आरामदायक बेड, शानदार टीवी+ओटीटी, सैलून, देशी-विदेशी व्यंजनों, दो बेहतरीन रेस्तरां, शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के व्यंजन, इंटरनेशनल ब्रांड के क्रॉकरी और कटलरी, ब्रांडेड वाइन, बीयर और मदीरा, आरोग्य स्पा थेरेपी समेत कई स्पा, हाइटेक जिम, सब कुछ है। एक सेवन स्टार होटल और इस ट्रेन में केवल स्विमिंग पूल, गार्डन और पार्किंग का अंतर है। 

Golden Chariot – साउथ इंडिया में 80 यात्री भी नहीं मिले, अब पैन इंडिया प्रचार

इस ट्रेन की पहली यात्रा का नाम कर्नाटक गौरव दिया गया है। यह बेंगलुरु से शुरू होगी और बांदीपुर, मैसूर, हलेबिदु, चिकमंगलूर, हम्पी, गोवा होते हुए वापस आएगी। यात्रियों को 6 दिन और पांच रातें गुजारने का मौका मिलेगा। IRCTC वालों को उम्मीद थी की ट्रेन का नाम सुनते ही यात्रियों की लाइन लग जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। पूरे साउथ इंडिया में 80 यात्री भी नहीं मिले। अब पूरे भारत में इस ट्रेन का प्रचार किया जा रहा है ताकि किसी प्रकार से 80 यात्री मिल जाए। नहीं मिले तो बड़ी किरकिरी होगी। 

Golden Chariot train route

  1. कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन) – बेंगलुरु से शुरू होकर बांदीपुर, मैसूर, हलेबिदु, चिकमंगलूर, हम्पी, गोवा और वापस बेंगलुरु।
  2. दक्षिण के रत्न (5 रातें/6 दिन) – बेंगलुरु से शुरू होकर मैसूर, कांचीपुरम, महाबलीपुरम, तंजावुर, चेट्टीनाड, कोचीन, चेरतला और वापस बेंगलुरु।

Golden Chariot train schedule

  1. 14 दिसंबर, 2024- कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन) 
  2. 21 दिसंबर, 2024-दक्षिण के रत्न (5 रातें/6 दिन) 
  3. 4 जनवरी, 2025- कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन) 
  4. 1 फरवरी, 2025 -कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन) 
  5. 15 फरवरी, 2025-दक्षिण के रत्न (5 रातें/6 दिन) 
  6. 1 मार्च, 2025- कर्नाटक का गौरव (5 रातें/6 दिन)।

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *