MP TOP NEWS TODAY: CM मोहन निवेश बढ़ाने जर्मनी और यूके का करेंगे दौरा, 30 घंटे से पुलिस हिरासत में विधायक, मजदूर को मिला हीरा, नवोदय विद्यालय में छात्रा ने की आत्महत्या, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 21 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
CM डॉ मोहन निवेश बढ़ाने जर्मनी और यूके का करेंगे दौरा
मध्य प्रदेश में नए उद्योगों और निवेश संवर्धन प्रयासों से सवा तीन लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 24 से 29 नवंबर तक निवेश बढ़ाने जर्मनी और यूके का दौरा करेंगे। सीएम ने कहा कि प्रदेश में करीब 2 लाख 75 हजार करोड़ रुपए का निवेश आ रहा है। पढ़ें पूरी खबर
जुड़वा भाई बहन की डूबने से मौत
शहर के मदीना कॉलोनी क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 4 माह के जुड़वा भाई बहन की पानी के ड्रम में डूबने से मौत हो गई। मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने गुरुवार को शेरानी पूरा कब्रिस्तान में दफनाए गए बच्चों के शव प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में निकाले गए। दोनों शव को पीएम के लिए भिजवा दिया। पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें- नवोदय विद्यालय में छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
आदिवासी मजदूर को मिला 5.87 कैरेट का हीरा
मध्यप्रदेश में हीरे के लिए मशहूर पन्ना में आज फिर एक मजदूर की किस्मत उस समय चमक गई जब उसे खुदाई के दौरान एक अदद चमचमाता बेशकीमती हीरा मिल गया। हीरे को देखा तो मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस 5 कैरेट 87 सेंट के हीरे की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है। इस हीरे को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है। जिसे आगामी 04 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट भवन में होने वाली नीलामी में बोली के लिए रखा जायेगा। पढ़ें पूरी खबर
पुराने नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता रिन्यूअल के लिए हाईकोर्ट से राहत
नर्सिंग कॉलेज को मान्यता नवीनीकरण मामले में हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि साल 2013 के पहले से चल रहे नर्सिंग कॉलेजों को स्वयं के 100 बेड के अस्पताल की अनिवार्यता नहीं है। दरअसल इस मामले में हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान यह स्पष्ट कर दिया था कि, साल 2013 के पहले से संचालित निजी नर्सिंग कॉलेज को मान्यता रिन्यूअल के लिए स्वयं के 100 बेड के अस्पताल की अनिवार्यता नहीं है उसके बावजूद स्टेट नर्सिंग कॉलेज के पोर्टल पर 2013 के पहले के नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रिन्यूअल फॉर्म संबंधित फार्म नहीं ले रहा है। पढ़ें पूरी खबर
दिग्गज नेताओं के नहीं आने पर जीतू पटवारी हुए भावुक
मध्य प्रदेश कांग्रेस की बैठक के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। मीटिंग में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भावुक हो गए। इस पर पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि एमपी में अगर तीसरा मोर्चा होता तो हमारी स्थिति उत्तर प्रदेश बिहारी जैसी होती। इसके साथ ही विजयलक्ष्मी ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को सलाह भी दी है। पूर्व मंत्री ने कहा मायूस और आंसू छलकाने से कुछ नहीं होगा। कांग्रेस की सरकार कैसे आये इस पर विचार करना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर
30 घंटे से पुलिस हिरासत में विधायक
मऊगंज जिले के देवरा महादेवन मंदिर में अतिक्रमण हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल को 30 घंटे से नजरबंद रखा गया है। वहीं बातचीत कर मामले का हल निकालने रीवा पहुंचे कैबिनेट मंत्री और मऊगंज जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने भी विधायक प्रदीप पटेल से मुलाकात की। 3 घंटों तक की चर्चा के बाद भी विधायक प्रदीप पटेल की अगुआई में मंगलवार को हुए दो पक्षों के विवाद का कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका है। जिसके बाद लगातार विधायक प्रदीप द्वारा मंदिर के अतिक्रमण को हटाने की मांग पर मान मनौवल किया जा रहा है। पढ़े पूरी खबर
इंदौर से बीआरटीएस हटाने की तैयारी शुरू
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को इंदौर पहुंचे। इंदौर एयरपोर्ट पर मंत्री तुलसी सिलावट और बीजेपी के अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री यहां से सिंबोसिस यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा की और कई अहम मुद्दों पर बयान दिए। पढ़ें पूरी खबर
11 अधिकारियों को महंगी पड़ी लापरवाही
एमपी के बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीणा ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने 11 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सीएम हेल्पलाइन में रैंकिंग में बिगड़ने से कलेक्टर यह कार्रवाई की है. सभी अधिकारियों को 7 दिनों में नोटिस का जवाब देना होगा. पढ़ें पूरी खबर
MP में खाद के लिए हाहाकार
एमपी के डबरा में प्रशासनिक अव्यवस्थाओं के कारण किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं. इतना ही नहीं अब तो खाद के संकट को देखते हुए महिलाएं भी चूल्हा-चौका छोड़कर लाइन लगाकर खड़ी हो गई हैं. गुरुवार को गोदाम (बरोठा गांव) में बड़ी संख्या में किसानों के बीच खाद लेकर हंगामा हो गया. जब स्थिति नहीं संभली तो देहात थाने से खाद के टोकन दिए गए. पढ़ें पूरी खबर
पराली जलाने का मामला
मध्यप्रदेश में पराली जलाने मामले और हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ के बयान के बाद भारतीय किसान संघ भी मैदान में उतर गया है। अखिल भारतीय किसान संघ के मोहिनी मोहन मिश्र, महामंत्री ने कहा कि आतंकवादियों की पैरवी करेंगे लेकिन किसानों का विरोध जताएंगे। आतंकवादी को छुड़ाने आधी रात को कोर्ट खुल जाता है। आतंकवादियों की पैरवी के लिए वकीलों की फौज खड़ी हो जाती है लेकिन किसान उससे भी गया बीता हो गया। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m