‘वोटिंग के बाद काउंटिंग में भी गड़बड़ी करना चाहती है बीजेपी’, कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाए गंभीर आरोप, निर्वाचन आयोग से की कार्रवाई मांग
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान हो चुके है। जिसके परिणाम 23 नवंबर को आएंगे। इससे पहले विजयपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है।
READ MORE: विधायक के लिए समर्थक की गजब दीवानगी, बर्थडे गिफ्ट देने अपने खून से बना दी तस्वीर, देखें Video
कांग्रेस प्रत्याशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मतदान के बाद अब बीजेपी मतगणना में भी गड़बड़ी करना चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी और वन मंत्री रामनिवास रावत की जाति के लोगों को यहां ऑब्जर्वर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि 32 में से 25 माइक्रो ऑब्जर्वर मीना और रावत जाति के लोगों को बनाया गया है। कांग्रेस प्रत्याशी ने पत्र लिखकर निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है।
READ MORE: अजब प्रेम की गजब कहानीः मुस्लिम युवक हिंदू पत्नी के लिए धर्म बदलने लगा रहा सुरक्षा की गुहार, शादीशुदा जोड़ा पहुंचा SP ऑफिस
इधर चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि विजयपुर उपचुनाव में बीजेपी ने जमकर धांधली की। वहीं अब 32 में से 25 माइक्रो ऑब्जर्वर मीना और रावत जाति के लोगों को बनाया गया है, जो रामनिवास रावत के रिश्तेदार है। निर्वाचन आयोग को इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m