फिर पकड़ाया मुन्ना भाईः पुलिस भर्ती में रिटर्न टेस्ट निकालने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में चढ़ा हत्थे
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा में मुन्ना भाई एमबीबीएस का मामला सामने आया है। मुन्ना भाई फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे पुलिस भर्ती परीक्षा दे रहा था। डॉक्यूमेंट (मार्कशीट) वेरिफिकेशन के दौरान आरोपी गुर्जर पिता महबूब खान पकड़ा गया। शासन प्रशासन की सख्ती के बाद भी विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में मुन्ना भाई के मामले सामने आते रहे हैं।
फिर एक किसान ने की आत्महत्याः तहसीलदार ने पैसे लेकर दबंगों का दिया साथ, पीड़ित को धमकाने का भी आरोप,
बता दें कि जबलपुर जिले के 6वीं बटालियन रांझी में पुलिस कांस्टेबल भर्ती चल रही है। बताया जाता है कि रिटर्न टेस्ट निकालने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान आरोपी पकड़ा गया। आरोपी जबलपुर सिविल लाइन इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने वाले का भी पता लगा रही है। पुलिस को शक है कि फर्जी सर्टिफिकेट बनाने कहीं कोई गैंग तो सक्रिय नहीं है। पुलिस की मानें तो फेक सर्टिफिकेट जारी करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। जानकारी आनंद कलादगी, एएसपी ने दी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m