बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में रैगिंग: 10 सीनियर छात्रों पर लगे आरोप, सभी दो महीने के लिए हॉस्टल से निष्कासित
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में रैगिंग का मामला सामने आया है। BUIT के 10 सीनियर छात्रों पर रैगिंग के आरोप लगे है। मामले में बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आरोपी सीनियर छात्रों को हॉस्टल से 2 महीने के लिए निष्कासित किया है। यह फैसला एंटी रैगिंग कमेटी ने लिया है।
बता दें कि बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में रैगिंग के मामले सामने आते रहे है। पीड़ितों द्वारा शिकायत नहीं करने के कारण यूनिवर्सिटी प्रशासन हरबार नकारता रहा है। इसबार एक पीड़ित छात्र ने हमिम्त दिखाकर मामले की शिकायत की थी। पीड़ित छात्र ने शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। एंटी रैगिंग कमेटी ने छात्रों को चेतावनी दी है कि 2 महीने तक व्यवहार देखा जाएगा। 2 महीने के व्यवहार को देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। छात्रों पर उचित कार्रवाई कर भविष्य में किसी भी अनैतिक रैगिंग एवं अन्य गलत गतिविधियों में शामिल न होने का वचन पत्र भी छात्रों से लिया जाएगा। जिन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई उनकी सूची नीचे है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m