पुलिस की लापरवाही ने ले ली युवक की जान: बैरिकेडिंग से टकराई बाइक, परिजनों ने हंगामा कर सड़क पर लगाया जाम
परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पुलिस की लापरवाही से एक युवक की जान चली गई। परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चेकिंग और अवैध वसूली के नाम पर पुलिस ने अचानक से बाइक के सामने बैरिकेट्स लगा दिया। इससे टकराने से पाल समाज के एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनमें से एक को शिवपुरी तो वहीं दूसरे युवक को ग्वालियर रेफर किया गया है।
READ MORE: दुकानदार के घर फायरिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, एक अब भी फरार, तलाश में जुटी पुलिस
मृतक युवक रविंद्र पाल के परिजनों ने सुरवाया थाना पुलिस की लापरवाही के चलते जान जाने का आरोप लगाया है। मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ बाइक से बहन के घर करौली जा रहा था। तभी पुलिस वालों ने उन्हें रोका था, इस दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस वालों पर अस्पताल में मृतक के परिजनों के साथ मारपीट का भी आरोप लगा है।
READ MORE: अवैध तमंचे से टीचर ने खुद को उड़ाया: वारदात से फैली सनसनी, जानिए शिक्षक ने क्यों चुना मौत का रास्ता ?
पाल समाज के लोगों ने मारपीट की घटना में में और युवक की मौत के जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही सड़क पर भी जाम लगा दिया। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं इस मामले में पाल समाज काफी आक्रोशित है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m