Human Trafficking Case: महिला को 3 लाख में बेचने वाला रानी कमलापति स्टेशन से गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 10 हजार का इनाम, पूछताछ में खुलेंगे कई बड़े राज
शब्बीर अहमद, भोपाल। मानव तस्करी के मामले में फरार आरोपी मुकेश भालेराव को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हबीबगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 8 महीने से फरार था। मुकेश के ऊपर पुलिस ने 10 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। पुलिस का इस पूरे मामले पर कहना है कि मुकेश से पूछताछ में कई बड़े राज खुल सकते हैं। आरोपी की कॉल हिस्ट्री खंगाली जाएगी। इस मामले में तीन महिला समेत पांच आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं।
READ MORE: ‘EOW से बोल रहा हूं, तुम्हारे सिम कार्ड से…’, 6 घंटे तक ठगों ने टेलीकॉम इंजीनियर को किया Digital Arrest, कई लाख की डिमांड, असली पुलिस ने ऐसे किया Live Rescue
बता दें कि आरोपी मुकेश ने भोपाल की रह्वने वाली 26 साल की महिला को राजस्थान के राजमंद में करीब 3 लाख रुपए में बेचा था। महिला को 23 फरवरी को बेचा गया था और करीब 8 महीने बाद यानी 23 फरवरी के आसपास उसे राजस्थान के रामजमंद से पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाया था। गिरोह की मुख्य सरगना पूजा, उसकी सहेली छाया, मुकेश की पत्नी संतोष भालेराव, शादी कराने वाले हिम्मतलाल और महिला को खरीदकर शादी करने वाला देवीलाल पहले गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपी मनोज ने पीड़िता की पहचान छुपाने के लिए फर्जी दस्तावेज के आधार पर दूसरा आधार कार्ड भी बनवा दिया था।
ऐसे संपर्क में आई थी पीड़िता
छाया की बेटी का ससुराल राजस्थान में है, इसी के चलते राजमंद आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान छाया राजसमंद के देवीलाल के संपर्क में आई। देवीलाल ने शादी के लिए लड़की खरीदने की बात की और सौदा 3 लाख में तय हुआ। पूजा के साथ काम करने वाली सहकर्मी यानी पीड़ित को नोकरी लालच देकर पूजा राजमंद लाई और यहां पंडित हिम्मतलाल ने उसकी शादी देवीलाल से कराई। पीड़िता ने पुलिस को बताया था- उसे जंजीरों में जकड़कर रखा जाता था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m