एमजेएस कॉलेज में ABVP का प्रर्दशन: प्राचार्य के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, इस मांग पर अड़े छात्र नेता
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में आज एमजेएस कॉलेज में ABVP ने जमकर विरोध प्रर्दशन किया। ABVP के नेताओं ने कॉलेज में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। जिसे लेकर कॉलेज में प्राचार्य से इस्तीफे की मांग की। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची।
भोपाल में बन रही हाईटेक गौशाला: 10 हजार गायों को मिलेगा आश्रय, कलेक्टर ने किया निरीक्षण
आज यानी बुधवार की दोपहर को एमजेएस कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान छात्र नेताओं ने प्राचार्य आरए शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए प्राचार्य से इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं। बात को बढ़ता देख मौके पर पुलिस पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने मामला शांत करने की कोशिश की। लेकिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने विरोध प्रदर्शन करना नहीं बंद किया। और प्राचार्य की गाड़ी को भी घेरने की कोशिश की।
Vijaypur By Election: रामनिवास रावत को पुलिस ने किया रिलीज, रेस्ट हाउस में सुबह से किया था नजरबंद
जानकारी के अनुसार, करीब तीन महीने पहले कॉलेज में कई समस्याओं और अनियमितताओं को लेकर एबीवीपी ने 17 सूत्रीय मांग पत्र कॉलेज प्रशासन को सौंपा था। लेकिन प्राचार्य ने इन मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद आज खिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m