MP NEWS – मुख्यमंत्री ने भेड़िए से भिड़ने वाली बहादुर ग्रामीण महिला को ₹1 लाख इनाम दिया
मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छिंदवाड़ा जिले कि उस महिला को 1 लख रुपए प्रोत्साहन देने की घोषणा की है जिन्होंने नरभक्षी भेड़िया से लगभग आधे घंटे तक संघर्ष किया और साथी महिला की रक्षा के लिए भेड़िया को मार गिराया। इस संघर्ष के दौरान महिला घायल हो गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि 24 घंटे में स्थिति सामान्य नहीं होती है तो, छिंदवाड़ा की बहादुर महिला को इलाज के लिए भोपाल बुलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा कलेक्टर को भुजलो बाई से मिलने भेजा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छिंदवाड़ा जिले के खकराचौरई गांव में भेड़िए का साहस से सामना करने वाली श्रीमती भुजलो बाई से फोन पर बात की। मुख्यमंत्री ने भुजलोबाई के साहस की सराहना की एवं प्रोत्साहन स्वरूप 1 लाख रूपये स्वीकृत किए। मुख्यमंत्री ने फोन पर बात कर भुजलो बाई से कुशलक्षेम पूछी और उपचार संबंधी जानकारी ली। यादव ने कहा ने उचित इलाज के लिए कलेक्टर छिंदवाड़ा को निर्देशित किया साथ ही आवश्यक होने पर भोपाल में उपचार के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने भुजलो बाई के साहस की सराहना करते हुए प्रोत्साहन स्वरूप उन्हें ₹ 1 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की। इस दौरान डॉ यादव ने पीडित के परिजनों से भी हालचाल जाने इसके साथ ही इलाज का पूरा खर्चा उठाने का भरोसा दिलाया। सीएम ने कहा सरकार बहादुर महिला भुजलो बाई का पूरा इलाज करवाएगी। आवश्यकता पड़ने पर पीड़िता को इलाज के लिए भोपाल एयर लिफ्ट किया जाएगा।
आधे घंटे तक महिलाओं व भेड़िए के बीच संघर्ष चलता रहा
ज्ञात हो कि फसल की रखवाली के दौरान विगत दिवस अमरवाड़ा रेंज के अंतर्गत खकराचौरई गांव के पास खेत में दो महिलाएं भुजलो बाई (65) व दुर्गाबाई (55) सो रही थीं। तभी भुजलों पर भेड़िए ने हमला किया और उनके एक हाथ का अंगूठा चबा लिया। चिल्लाने की आवाज आई तो दुर्गा बाई, भुजलो को बचाने पहुंची। भेड़िए ने उनके हाथ, सिर पर चोट पहुंचाई। आधे घंटे तक महिलाओं व भेड़िए के बीच संघर्ष चलता रहा। इसके बाद भुजलो ने पास रखे फावड़े से वार कर भेड़िए की जान ले ली। भेड़िए के हमले से घायल दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में भर्ती कराया गया जिनका उपचार जारी है।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।