विजयपुर उपचुनाव: निगरानी से मुक्त हुए हुए कांग्रेस प्रत्याशी, शर्तों के साथ पुलिस ने मुकेश मल्होत्रा को किया रिलीज
आरिफ शेख, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा सीट पर मतदान खत्म होने में अब कुछ मिनटों का ही समय बचा हुआ है। इस बीच पुलिस ने दोनों प्रत्याशियों को अपनी निगरानी से मुक्त कर दिया है। रामनिवास रावत के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को भी रिलीज कर दिया गया है।
विवाद से जुड़ी घटनाओं के बाद पुलिस ने लिया बड़ा फैसला
दरअसल, मतदान के दौरान विवाद से जुड़ी घटनाओं के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया। जिसके तहत कांग्रेस कैंडिडेट मुकेश मल्होत्रा और बीजेपी उम्मीदवार रामनिवास रावत को नजरबंद कर लिया गया। जिसके करीब 7 घंटों के बाद दोनों को रिलीज किया गया। बताया जा रहा है कि कुछ शर्तों के साथ उन्हें निगरानी से मुक्त किया गया है।
दोपहर 3 बजे तक 66 प्रतिशत से ज्यादा मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर तीन बजे तक बुधनी और विजयपुर में 66 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक 66.01 प्रतिशत वोटिंग हुई है। बुधनी में 65.08% तो वहीं विजयपुर में 67.01 फीसदी मतदान हुआ है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m