उधार सामान नहीं देने पर ग्राहक ने की दुकानदार के साथ मारपीट, बचाने आए परिवार को भी पीटा, 6 पर मामला दर्ज
कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दुकान से समान उधार ना देने को लेकर दुकानदार और ग्राहक में विवाद हो गया। जिसमें ग्राहक ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर दुकानदार और उसके परिवार के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट की घटना का वीडियो सामने भी सामने आया है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत और वीडियो के आधार पर छह लोगों के ऊपर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के ग्राम नागौर के रहने वाले हरिशंकर जाटव ने थाना आकर शिकायत कर बताया की वह अपनी किराने की दुकान पर बैठे हुए थे तभी बालवीर जाटव 40 रुपए का सामान लेकर गया और बोला भोलू से फोन पे करा देगा। लेकिन पैसे नहीं आए, जिसके कुछ देर बाद वह फिर से दुकान पर आया और दो सिरगेट उधार मांगने लगा। तभी हरिशंकर ने कहा पहले जो 40 रूपए का सामान ले गए थे उसके पैसे अभी तक नहीं आए हैं इसलिए अब वह उधर नहीं देगा। इतने में बालवीर उन्हें गाली गलौज करने लगा। गाली गलौज होता देख उसके साथी शैलू गुर्जर, भोलू गुर्जर, शेरू गुर्जर, रवि गुर्जर,सोनू गुर्जर भी वहां आ गए और दुकानदार हरिशंकर के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगे।
तभी हरिशंकर के भाई और इसकी पत्नी उसे बचाने आई तो उनके साथ भी इन लोगों ने मारपीट कर दी। जिसमें हरिशंकर का भाई हेमंत घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करने के बाद पुलिस के पास आया है। वही मारपीट की पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों ही पक्ष मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस में फरियादी दुकानदार हरिशंकर जाटव की शिकायत और वीडियो के आधार पर बलवीर जाटव, शैलू गुर्जर,भोलू गुर्जर, शेरू गुर्जर, रवि गुर्जर,सोनू गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m