Vijaypur By Election 2024 : कांग्रेस ने आदिवासी मतदाताओं को वोट डालने से रोकने का लगाया आरोप, बीजेपी बोली- ये उपचुनाव में हार की बौखलाहट
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच कांग्रेस ने यहां आदिवासियों को वोट डालने से रोकने का गंभीर आरोप लगाया है। उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि विजयपुर में खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है। चुनाव आयोग इन घटनाओं पर क्यों मौन है, उन्हें जवाब देना चाहिए। कटारे ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारी और कलेक्टर हमारे फोन तक नहीं उठा रहे है।
READ MORE: एमपी उपचुनाव का दंगल: विजयपुर में मतदान के बीच दो गुटों में विवाद, जमकर चले लाठी डंडे-पथराव, 4 लोग घायल, PCC चीफ ने लगाए गंभीर आरोप, कलेक्टर ने कही ये बात
उप नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी अपनी हार से बौखलाई हुई है। बीजेपी प्रत्याशी के समर्थक आदिवासियों और दलितों पर लगातार अत्याचार कर रहे है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के बुलडोजर कार्रवाई पर आए फैसले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। हेमंत कटारे ने कहा कि यह आदेश बीजेपी के नेताओं पर तमाचा है, जो किसी भी व्यक्ति का घर नेस्तनाबूद कर देते थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी जो गुंडागर्दी चल रही थी उस पर इस निर्णय से रोक लगेगी। आशा करते है कि अब बीजेपी के नेता संविधान का पालन करेगी।
READ MORE: MP By-election 2024: बुधनी और विजयपुर में मतदान जारी, जानें सुबह 11 बजे तक कहां पड़े कितने वोट ?
बीजेपी ने किया पलटवार
विजयपुर में कांग्रेस के आदिवासियों को वोट डालने से रोकने वाले बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि ये कांग्रेस में उपचुनाव में हार की बौखलाहट है। कांग्रेस के नेता दबाव की राजनीति कर रहे है, मैं भी इनका जवाब देने के लिए आया हूं। उन्होंने दबाव और गुंडिज्म की राजनीति नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा झूठ की राजनीति करती आई है। शर्मा बोले- बीजेपी का कार्यकर्ता हर बूथ पर जवाब देने के लिए तैयार है। नियम कानून को कभी बीजेपी हाथ में नहीं लेती है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और प्रशासन से भी बात की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m