MP में धूमधाम से मनाया गया तुलसी विवाह: देपालपुर में बैंड-बाजे के साथ निकली बारात, अनूपपुर में नर्मदा घाट पर 25 हजार दीप प्रज्वलित कर मनाई गई देवउठनी एकादशी
यत्नेश सेन, देपालपुर/न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। आगे-आगे बैंड बजा और बैंड की धुन पर नाचती महिलाएं, ये बारात कोई आम बारात नहीं बल्कि ये बारात तो भगवान शालिग्राम और माता तुलसी की है। देव उठनी एकादशी पर मध्य प्रदेश के देपालपुर और अनूपपुर में तुलसी विवाह का आयोजन बड़े ही धूम धाम से हुआ।
छोटी दीपावली यानी देव उठनी एकादशी पर देश के पांचवें धाम के नाम से प्रसिद्ध देपालपुर के 24 अवतार मंदिर पर भव्य आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। देवउठनी एकादशी पर मुख्य पुजारी एवं आचार्य राजेश शास्त्री और वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा मंत्र उच्चार के साथ तुलसी विवाह संपन्न कराया गया। यह विवाह पूरे रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ। बैंड बाजे के साथ भगवान शालिग्राम की बारात लेकर जाट परिवार से बने यजमान 24 अवतार मंदिर पहुंचे। जहां भगवान लक्ष्मी नारायण के मुख्य मंदिर के सामने भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह हुआ। यजमान बने जाट परिवार के बंटी जाट ने बताया कि, देव उठनी एकादशी पर प्रसिद्ध 24 अवतार मंदिर पर यह आयोजन होता है। जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं और इस बार अवसर हमें मिला है जिसे बेहद खुशी है।
इधर अनूपपुर जिले के पवित्र नगरीय अमरकंटक में एकादशी के पावन अवसर पर 25 हजार दीप प्रज्वलित कर देव उठनी एकादशी मनाई गई। संत महात्माओं के साथ हजारों श्रद्धालु अमरकंटक के रामघाट में नर्मदा आरती देखने पहुंचे। वहीं दुल्हन की तरह सजाया गया मां नर्मदा का पावन रामघाट में कई घंटों तक आतिशबाजी हुई। इसके साथ ही मां नर्मदा की आरती की गई। इस दौरान कलेक्टर हर्षल पंचोली, जिला प्रशाशन, संत महात्माओं अमरकंटक के सभी पुजारी स्थानीय एवं बाहर से आए दर्शनार्थियों ने मां की पूजा अर्चना की।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m