इंदौर: छत्रीपुरा में जिस जगह पटाखा फोड़ने पर हुआ था साम्प्रदायिक तनाव, आज वहीं हुई जमकर आतिशबाजी
हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित जिस छत्रीपुरा इलाके में दिवाली के दूसरे पटाखा फोड़ने के बाद साम्प्रदायिक तनाव हुआ था। वहां आज देवउठनी पर जमकर आतिशबाजी हुई। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने उसी जगह सभी परिवार के साथ जमकर पटाखे जलाए। हालांकि, आज किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ और शांतिपूर्वक सभी ने त्यौहार मनाया।
पत्थरबाजी के बाद गाड़ियों में हुई थी तोड़फोड़
दरअसल, बीते दिनों पटाखा फोड़ने पर छत्रीपुरा इलाके में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया और पथराव शुरू हो गया। इस दौरान गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की गई। वहीं वाहनों में आगजनी भी की गई। बताया जा रहा है कि कुछ घरों में भी पथराव किया गया।
सीएम डॉ. मोहन ने दी थी चेतावनी
इस घटना के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘कोई छेड़े तो छोड़ेंगे भी नहीं। हमने कभी किसी को डराया नहीं है। हमें कोई डराए तो यह भी हमें मंजूर नहीं है।
सनातन का मूल स्वभाव ‘जिओ और जीने दो का है।’ मुख्यमंत्री ने दीपावली के पटाखों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इनकी आवाज़ दुश्मनों के लिए बंदूक की गोली की तरह लगती होगी। उन्होंने कहा कि ‘हमने कभी किसी को डराया नहीं, लेकिन हमें भी किसी से डरना मंजूर नहीं है।’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m