विजयपुर में किसकी होगी ‘विजय’? रामनिवास रावत बोले- पब्लिक है ये सब जानती है…, सिर्फ मुझे हारने के लिए चुनाव लड़ रही कांग्रेस
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/विजयपुर। मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश सरकार के वन मंत्री रामनिवास रावत ने इस चुनावी माहौल के मिजाज को कुछ अलग बताया है। रामनिवास रावत ने लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत करते हुए कहा कि यह चुनाव मेरे लिए बहुत अहम है। क्योंकि जनता ने ही मुझे 5 साल के लिए चुना था और मैंने उन्हीं से पूछ कर क्षेत्र के विकास के लिए विधायकी का पद छोड़ा था। जिसकी वजह से उपचुनाव हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पब्लिक सब जानती है।
मुझे हारने के लिए चुनाव लड़ रही कांग्रेस
रामनिवास रावत ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने मुझे मंत्री भी बनाया, इसलिए इस बार कुछ अलग तरह का चुनाव है। बीजेपी जीतने के लिए चुनाव लड़ रही है। वहीं कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ बीजेपी प्रत्याशी यानी मुझे हराने के लिए चुनाव लड़ रही है। मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार ने विजयपुर विधानसभा सीट के लिए सभी तरह के विकास के रास्ते खोले हैं।
पब्लिक सब जानती है
उन्होंने आगे कहा कि करोड़ों की सिंचाई योजना के लिए राशि जारी करने के साथ ही 15 से अधिक सड़कें मंजूर की। जो स्पष्ट दर्शा रहा है कि क्षेत्र का विकास सिर्फ और सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है। इसलिए पब्लिक किसी प्रकार के भ्रम में नहीं है। पब्लिक सब जानती है। वहीं, रामनिवास रावत ने कांग्रेस के आदिवासी कार्ड खेले जाने पर कहा कि मैं आदिवासियों से बहुत प्रेम स्नेह करता हूं। क्योंकि यही लोग मुझे अब तक चुनाव जिताते आए हैं। इसलिए वह भी मुझे वोट जरूर देंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m