इंदौर में Anti Drones System का सफल परीक्षण, 1 किलोमीटर में उड़ रहे संदिग्ध ड्रोन को देखते ही कर देगा अलर्ट, देश में पहली बार कंपनी के साथ पुलिस ने किया ट्रायल
चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस अब VVIP प्रोग्राम में युवाओं के बने ड्रोन का इस्तेमाल करेगी। यह अद्भुत ड्रोन 1 किलोमीटर के दायरे में उड़ रहे संदिग्ध चीजों को पकड़ लेगा। साथ ही दुश्मन के ड्रोन की पहचान कर अलर्ट कर देगा। संभवतः देश में यह पहली बार हुआ है जब पुलिस ने कंपनी के साथ मिलकर इसका सफल ट्रायल किया है।
दुश्मन के ड्रोन को पहचानने की क्षमता रखता है
दरअसल, निजी रक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी पिसर्व टेक्नोलॉजीज कंपनी ने इस ड्रोन को निर्माण किया है। यह ड्रोन 1 किलोमीटर के दायरे में आने वाले दुश्मन के ड्रोन को पहचानने की क्षमता रखता है। आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के लिए यह टेक्नोलॉजी काफी अहम मानी जा रही है। यह कई खूबियां से सुसज्जित है जिसमें दुश्मन के ड्रोन को एक किलोमीटर सीमा में प्रवेश करते ही सचेत करने के लिए अलार्म सिस्टम जैसी हाईटेक टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है।
कनाडिया थाना क्षेत्र में सफल परीक्षण किया गया
ड्रोन को लेकर एसीपी कुंदन मंडलोई ने बताया कि देश की सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पिसर्व टेक्नोलॉजीज के युवाओं ने हाईटेक टेक्नोलॉजी से सुसज्जित ड्रोन का निर्माण किया है। जिसका कनाडिया थाना क्षेत्र में सफल परीक्षण किया गया।
अलार्म सिस्टम से तुरंत सतर्क कर देगा
बताया जा रहा है कि यह ड्रोन पक्षियों और अन्य उड़ने वाले वस्तुओं के बीच अंतर को सटीकता से पहचान में सक्षम है। खास बात यह है कि कोई संदिग्ध या दुश्मन का ड्रोन 1 किलोमीटर की सीमा में प्रवेश करता है तो यह इसके अंदर लगे हुए अलार्म सिस्टम से तुरंत सतर्क कर देगा। जिसके चलते दुश्मन के ड्रोन को तुरंत निष्कासित किया जा सकेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m