लाखों के जेवरात के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक, बेचने के फिरा में घूम रहा था
निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लाखों रुपये का जेवरात जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई को शहर के कोतवाली पुलिस ने अंजाम दिया है।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक सुभाष पुतला चौक के सुनारी मोहल्ला में सोने के जेवरात बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और मथुरा निवासी सरेश कुमार गुप्ता को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से 515 ग्राम सोने के जेवरात मिले, जिसकी कीमत करीब 28 लाख 13 हजार रुपये आंकी गई है।
अनोखा मामलाः पिता के सुसाइड नोट पर नाबालिग बेटा बना आरोपी, ये रही वजह
आरोपी को जेवरात के बिल मांगे गए तो वह कोई बिल पेश नहीं कर पाया। इसके बाद पुलिस ने उक्त जेवरात को जब्त कर लिया। अब सवाल खड़ा होता है कि आरोपी के पास से इतने जेवरात कहां से आए। क्या यह है चोरी का माल है ? हालांकि, पुलिस ने आभूषणों की जांच कर केस को आयकर विभाग को सौंप दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H