सरपंच की दबंगई: सिर्फ इस बात पर दलित युवक को दी भद्दी गालियां, घूसों और लकड़ी से बेरहमी से पीटा
अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक सरपंच की दबंगई का मामला सामने आया है। जहां बोरिंग मशीन की लाइट चेहरे पर पड़ने की वजह से एक दलित युवक की पिटाई कर दी। सरपंच ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को इतना पीटा कि उसके शरीर पर चोट के निशान पड़ गए। इस घटना के बाद 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामल टिमरनी थाना क्षेत्र का है।
आलनपुर गांव में रहने वाले दलित युवक ने बताया कि वह कल गुरुवार को बोरिंग मशीन लेकर जा रहा था। इसी दौरान धौलपुर कलां सरपंच संदीप जोशी ने कहा कि उसकी गाड़ी की लाइट मुंह पर पड़ रही है। जिसके बाद गंदी गालियां देनी शुरू कर दी। आरोपी ने अपने कुछ साथियों को भी बुला लिया और युवक की लात, जूते और लकड़ी से बेरहमी से पिटाई कर दी।
मारपीट में पीड़ित के दाहिने हाथ, कमर और पीठ में चोट के निशान बन गए। वहीं जाते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने घटना के बाद पुलिस ने सरपंच समेत 3 लोगों के खिलाफSC/ST सहित विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m