’50 करोड़ रुपए ले लो और कैबिनेट मिनिस्टर बन जाओ’, उमंग सिंघार ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- मंत्री बनाने का दिया था ऑफर


कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दो विधानसभाओं (Two Assemblies) पर हो रहे उपचुनाव (By Election) को लेकर कांग्रेस (Congres) और भाजपा दोनों ही दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी को लेकर ग्वालियर में नेता प्रतिपक्ष (Congress Leader of Opposition) उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने पत्रकारों से चर्चा कर भाजपा (BJP) सरकार (Government) पर कई गंभीर आरोप (Serious allegations) लगाए है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें कैबिनेट मंत्री (Cabinet Ministers) बनाने का ऑफर (Offer) दिया था। इसके लिए उन्हें 50 करोड़ रुपए का लालच भी दिया गया था।

कर्ज में डूब गए थे रामनिवास रावत

कांग्रेस से भाजपा में पहुंचे रामनिवास रावत को लेकर नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा कि रामनिवास रावत भाजपा में क्यों गए हैं। यह हम सभी जानते हैं जिस प्रकार से वह कर्ज में डूब गए थे, उनके सब काम धंधे बंद हो गए थे, उनकी आर्थिक स्थिति बड़ी खराब हो गई थी और जनता के विश्वास को उन्होंने अपने मुनाफे के लिए बेच दिया। 

जो बिकाऊ होता है वह टिकाऊ नहीं होता

सिंघार ने आगे कहा कि निश्चित तौर पर जनता इस बात को समझती है कि जो बिकाऊ होता है, वह टिकाऊ नहीं होता। इसलिए मैं समझता हूं कि इस विषय पर जनता उन्हें घर जरूर भेज देगी। 

उमंग सिंघार ने लगाया भाजपा से 50 करोड़ रुपए का ऑफर देने का आरोप

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा ऑफर तो मुझे भी आया था। मुझसे कहा गया था कि 50 करोड रुपए ले लो और कैबिनेट मिनिस्टर बन जाओ। लेकिन मैं नहीं बिका। मैं समझता हूं कि जनता जो आपको चुनाव जिताती है, उसके प्रति आपकी जवाबदारी और ईमानदारी होती है। जो बिक जाते हैं, वह कैसे बाहर हो जाते हैं यह आप सभी को पता है। यह जनता है और निर्णय लेने में इनसे बड़ा कोई नहीं।

पत्रकारों से चर्चा के दौरान कांग्रेस उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे। इसी दौरान उमंग सिंघार ने यह आरोप लगाए। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *