छोटी बहू निकली चोर, घर से 78 लाख करवाए पार, देर रात भाई को बुलाकर दे दिया पैसों से भरा बैग


मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना से एक चोरी का मामला सामने आया है जहां चोर का नाम सुनकर घरवालों के होश उड़ गए। यहां घर की छोटी बहू ने अपने ही घर में चोरी करवा दी। आरोपी महिला ने अपने पति के भाई के 78 लाख चोरी करवा दिए और फिर मनगढंत कहानी गढ़ने लगी। आरोपी बहू से पूछताछ के बाद और जांच के बाद पुलिस ने भाई-बहन को पकड़ लिया और रुपए बरामद कर लिया है। पूरा मामला रिठौरा थाना क्षेत्र के बड़वारी गांव का है।

बाप बेटे की हत्या का मामलाः फरार आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित, 8 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

दरअसल गांव के एक प्रापर्टी डीलर ने जमीन बेचने के बाद मिले लगभग पौन करोड़ रुपये को घर में रख लिया। रुपयों पर प्रापर्टी डीलर के छोटे भाई की पत्नी की नजर खराब हुई और आधी रात को अपनी पहचान के एक युवक को बुलाकर रुपये चोरी करवा दिए। पुलिस ने 10 घंटे से भी कम समय में चोरी की इस गुत्थी को सुलझाकर आरोपी भी पकड़ लिया और चोरी किए गए रुपये भी बरामद कर लिए।

कांग्रेस के टिकट वितरण से जुड़ी बड़ी खबर, इस वजह से नहीं जारी हो रही लिस्ट, इन 6 सीटों पर फंसा पेंच

रिठौरा के बड़वारी गांव निवासी भानू बाल्मीक प्रापर्टी डीलर है और गांव का सम्पन्न व्यक्ति है। दस दिन पहले भानू वाल्मीकि ने गांव में सड़क किनारे की एक जमीन करीब दो करोड़ रुपये में एक व्यवसायी को बेची थी। इस जमीन के व्याने के तौर पर 78 लाख रुपये नकद मिले थे। बाकी की रकम जमीन की रजिस्ट्री होने पर मिलने थे। भानू बाल्मीक ने यह रुपये एक बैग में भरकर घर की अलमारी के पीछे रख दिए। शुक्रवार की सुबह उसे भोपाल जाना था और भोपाल निकलने से पहले देखा तो अलमारी के पीछे से रुपयों से भरा बैग गायब था। जिसके बाद मामला थाने तक पहुंचा। 

भगोरिया महोत्सव की धूम: आदिवासी रंग में रंगे शिवराज, कहा-चार दिन की जिंदगी, हंसो, खेलो, नाचो, कूदो और..

चूंकि मामला पौने करोड़ से ज्यादा की चोरी का था इसलिए पुलिस ने अज्ञात चोर पर केस दर्ज कर लिया। छानबीन शुरू की तो सामने आया कि जिस कमरे में अलमारी रखी थी उसमें पहुंचने के लिए तीन दरवाजे थे। चोरी रात में हुई थी लेकिन इन दरवाजों के न ताले टूटे और न ही दीवार फोड़ी या खिड़की तोड़ी गई। इसलिए पुलिस का संदेह घर के लोगों पर ही हुआ। पूछताछ में पुलिस को भानू के छोटे भाई की पत्नी संगीता पर संदेह हुआ। संगीता ने पहले तो गुमराह करने का प्रयास किया कि चोर ने उसे बांध दिया लेकिन पुलिस को इसका कोई प्रमाण नहीं मिला।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बच्चों के साथ खेली होली: बांटी हलवा-पुरी, ‘जय श्री राम’ के लगाए नारे

संदेह होने पर पुलिस ने संगीता का फोन चेक किया तो जानकारी सामने आई कि उसने रात में कई बार एक ही नंबर पर बात की। इसके बाद महिला सब इंस्पेक्टर मेघना सोनी ने संगीता से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि रुपयों से भरा यह बैग उसी ने चोरी करवाया है। यह चोरी उसने भिंड जिले के इंडोरी थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव के रहने वाले अरविंद वाल्मीकि से करवाई है जो रिश्ते में भाई लगता है। संगीता ने बताया कि रात में घर के दरवाजे खोलकर उसने ही रुपयों से भरा बैग अरविंद को दिया। पुलिस ने शुक्रवार की शाम को अरविंद को भी पकड़ लिया और उससे रुपये भी बरामद कर लिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *