‘पति मोबाइल चेक करता है, अब सब आजाद हैं’, पैरों पर सुसाइड नोट लिखकर नवविवाहिता ने लगाई फांसी
रणधीर परमार, छतरपुर। ‘मेरा पति और ससुराल वाले संगीता दीदी से बात नहीं करने देते हैं। जब मैं बात करती हूं तो मेरे ऊपर शक करते हैं। इसलिए मैं आत्महत्या कर रही हूं…’। ये दर्द भरी दास्तान अपने पैरों पर लिखकर नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दुनिया को अलविदा कह दिया। मौत से पहले महिला ने अपने पैर और एक कागज में सुसाइड नोट लिखा। इसे पढ़कर उसके घर वाले टूट गए और फूट-फूटकर रोने लगे। मामला छतरपुर के अलीपुरा चौकी क्षेत्र का है।
Guna Kidnapping Case: 6 महीने की बच्ची का अपहरण कर मांगी फिरौती, पुलिस ने 4 घंटे में किया बरामद
21 साल की राखी पाल ने सुसाइड नोट में अपने मायके के लोगों के लिए लिखा, “कोई बात नहीं थी। बिना बात के तमाशा बना दिया मेरी जिंदगी का। मेरे मरने के बाद अब सब आजाद हैं। मुझे लगता है अब वह खुश भी रहेंगे। मुझसे सभी घरवालों को दिक्कत थी। अब शायद ना हो। सबको अपनी भाषा समझ आती थी। मुझे तो मेरे पति ने ही नहीं समझा।
राजधानी फिर शर्मसार: 10 साल की बच्ची को घर से उठाकर ले गया हैवान, आरोपी की आंख नोच कर भागी नाबालिग
मृतिका ने फांसी लगाने से पहले अपनी जांघ और कागज पर भी दो पेज का सुसाइड नोट लिखा है। सूचना मिलते ही मायके पक्ष वाले मौके पर पहुंचे और ससुराल वालों पर अपनी बेटी को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए। इस दौरान मौके पर ससुराल ओर मायके पक्ष में विवाद भी हुआ, जिसे पुलिस ने संभाला। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजवा दिया और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m