अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे मंत्री, मरीज ने बुखार न उतरने की कर दी शिकायत, जानिए फिर डॉक्टर से क्या बोले नेताजी
इमरान खान, खंडवा। मंत्री कुंवर विजय शाह अचानक खंडवा के मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में मरीजों के इलाज की व्यवस्था देखने पहुंच गए। उन्होंने भर्ती मरीजों को केले और बिस्कुट के पैकेट भी दिए और बेहतर इलाज को लेकर डॉक्टर से चर्चा की। इस दौरान एक मरीज ने शिकायत कर दी कि उसका बुखार नहीं उतर रहा है। इस पर वहां मौजूद डॉक्टर से अच्छे से इलाज करने के लिए कहा। अव्यवस्थाओं को देखकर वह भड़क उठे और सख्त लहजे में कहा कि ये सब नहीं चलेगा, गलती करने पर किसी को नहीं छोड़ेंगे।
‘पति मोबाइल चेक करता है, अब सब आजाद हैं’, पैरों पर सुसाइड नोट लिखकर नवविवाहिता ने लगाई फांसी
बता दें कि, जिला अस्पताल में लगातार लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके बाद मंत्री जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा, “मैं कमी पर किसी को छोड़ने वाला नहीं हूं। मेडिकल कॉलेज-जिला अस्पताल के डॉक्टर्स के बीच तालमेल नहीं है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को इलाज के लिए इंदौर नहीं अब भोपाल एम्स भेजेंगे।”
व्यवस्थाओं में कमी को लेकर मंत्री शाह ने कहा कि सरकार में मंत्री के नाते मेरा फर्ज है कि यहां की इलाज की व्यवस्था को देखें। डीन से कहा है कि आपके अंडर एक कमेटी बनेगी। जो हर महीने बैठक करेगी। इसमें जिला प्रशासन का आदमी और सीएमएचओ रहेंगे। जो हर महीने मीटिंग करके बात करेंगे। एम्स जो भोपाल में सबसे बड़ा अस्पताल है। इलाज के लिए एम्स के डॉक्टर्स को भी लेकर आएंगे। इनके साथ तालमेल कराएंगे और गंभीर रोगियों को अब इंदौर ना रेफर करते हुए भोपाल एम्स में रेफर कराने की व्यवस्था का प्रयास करेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m