भिंड में दबंगों के हौसले बुलंद: पार्षद के घर में घुसकर मारपीट की कोशिश, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में एक पार्षद के साथ मारपीट की कोशिश की गई। दबंगों ने पार्षद के घर में घुसकर लाठी डंडे से वार करने का प्रयास किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दबंग लोग पार्षद की जमीन पर कब्जा करना चाहते है। जब पार्षद ने थाने में आवेदन दिया तो दबंगों ने पार्षद का घर घेर लिया।
दरअसल, मामला भिंड जिले के गोरमी थाने का है। कृष्णकांत यादव वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद की जमीन पर दबंग लोग कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। पार्षद ने गोरमी थाने में जाकर दबंगों के खिलाफ आवेदन देकर दिया। वहीं पार्षद आवेदन देकर घर लौट रहे थे। इतने में दबंगों ने पार्षद को घर के बाहर ही घेर लिया। दबंग लोग लाठी डंडों के साथ पार्षद पर वार करना चाह रहे थे।
ये भी पढ़ें: ‘जबलपुर के जुआरियों को दिवाली ऑफर’ SP के आदेश पर सियासत, कांग्रेस ने कहा- पहले बेरोजगार फिर नशेड़ी अब…
इस घटना का पार्षद ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कृष्णकांत यादव पार्षद का कहना है कि जो दबंग लोग हैं उनके ऊपर पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही है। आज हमारे घर पर आकर दबंगों ने हमारे साथ हाथापाई भी की है। गोरमी क्षेत्र में दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि संबंधित अधिकारी इनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते है। यदि मुझे कुछ हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। पार्षद ने गोरमी पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने अब तक दबंगों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m