VIDEO: जमीन पर लेट जाते हैं लोग, ऊपर से दड़दड़ाते हुए गुजर जाती हैं गाय, बेहद अजीब है यह परंपरा
परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास तहसील के ग्राम खैराई में दिवाली का त्योहार जरा हट कर मनाया जाता है। यहां मन्नत पूरी होने पर ग्रामीण गायों की पूजा करते हैं फिर उन्हें अपने ऊपर से निकालते हैं। वर्षों से चली आ रही इस अनोखी और रोमांचक कर देने वाली परंपरा का पालन इस बार भी खैराई गांव में किया गया।
वर्षों से चली आ रही अनोखी व रोमांचक परंपरा का पालन इस बार भी किया गया। खैराई गांव में आज गाय पूजा का पर्व मनाया गया। इस अनोखी पूजा के बाद लोग सड़कों में लेट गए और उनके ऊपर से गायों को निकाला गया। बतादें कि, इससे पहले गायों को विशेष तरह से सजाया जाता है। इस पर्व को मनाने के लिए गांव के अधिकांश लोग भील समुदाय के होते हैं।
इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान लोगों में उत्साह का माहौल नजर आया। बताया जाता है कि, मन्नत मांगने वाले ग्रामीण गांव के बहार बने हनुमान मंदिर में पांच दिन रह कर पूजा अर्चना करते हैं और उपवास रखते हैं। इसके बाद दिवाली के दूसरे दिन इस परंपरा को निभाते है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m