69 साल का हुआ मध्यप्रदेश: स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे CM डॉ मोहन, MP टूरिज्म का नया टीवीसी ‘मोह लिया रे’ किया लॉन्च
शब्बीर अहमद, भोपाल। आज मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस है। 1 नवंबर को एमपी के गठन के 69 साल पूरे हो गए है। स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल हुए। वहीं सीएम ने एमपी टूरिज्म का नया टीवीसी ‘मोह लिया रे’ लॉन्च किया है।
शुक्रवार की शाम राजधानी भोपाल के रोशनपुर चौराहा में स्थित रविंद्र भवन में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, महापौर मालती राय, सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी, विष्णु खत्री समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
राज्योत्सव के साथ दीपोत्सव
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के राज्योत्सव के साथ दीवाली भी है। गठन से लेकर अब तक मध्यप्रदेश ने लम्बी यात्रा तय की है। भगवान राम ने अपना सर्वाधिक समय चित्रकूट मे गुजारा है। भरत जैसे भाई ने राम की चरण पादुका रख कर राज किया। मध्यप्रदेश के अंदर सबसे ज्यादा जल राशि है। एमपी बहुत नदियों का मायका है।
विकास में सीमाएं नहीं बनेगी बाधा- मुख्यमंत्री डॉ मोहन
वहीं उन्होंने कहा कि राज्यों के विकास में सीमाये बाधा नहीं बनेगी। एमपी राजस्थान ने 70 हजार करोड़ की विकास योजनाओं को बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से हम 55 जिलों की सीमाये बदलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारे पास 20 मेडिकल हो गये। 35 मेडिकल कॉलेज 20 साल के अंदर करने वाला हमारा प्रदेश है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m