OTT: ‘आदि शंकराचार्य’ को ओंकारेश्वर में मिले थे गुरु, जीवनी पर बनी वेब सीरिज


हरीश शर्मा, ओंकारेश्वर। भारतीय सांस्कृतिक इतिहास की महागाथा “आदि शंकराचार्य” का ट्रेलर जारी कर दिया गया है.
इस सीरिज को “आर्ट ऑफ लिविंग” ने प्रस्तुत किया है. पब्लिकेशन ट्रस्ट और ओएनएम मल्टी मीडिया ने इसे प्रोड्यूस किया है. इस सीरिज के लेखक और निर्देशक ओंकार नाथ मिश्रा हैं.

इस सीरिज में हमारे राष्ट्र के सबसे बड़े महानायक आदिगुरु शंकराचार्य के जीवन और कार्यों को भव्यता से चित्रित किया गया है. जिन्होंने राष्ट्र के नव-निर्माण का कार्य करते हुए चारों दिशाओं में भारतवर्ष की सीमाओं को सुरक्षित किया था और अपनी विचारधारा से समस्त राष्ट्र को एकता के सूत्र में जोड़ते हुए सनातन धर्म के गौरव को पुनः स्थापित किया था. तब भारतवर्ष 300 से अधिक टुकड़ों में बंटा हुआ था. धर्म के 72 से अधिक संप्रदाय एक दूसरे के साथ संघर्ष कर रहे थे.

ऐसे में राष्ट्रीय परिदृश्य पर शंकराचार्य का आगमन हुआ, जिन्होंने अपने अपार ज्ञान के पराक्रम से न केवल समस्त 72 सम्प्रदायों को अपने अद्वैत दर्शन से सहमत किया. अपितु 300 टुकड़ों में बंटे भारतवर्ष को वैचारिक स्तर पर इस प्रकार जोड़ा कि अगले 200 वर्षों तक कोई भारतवर्ष पर आक्रमण नहीं कर पाया. शांति, अहिंसा, प्रेम और मानवता की संस्कृति जिस पर हमें गर्व है. जो भारतवर्ष की पहचान है कि रक्षा और पुनर्स्थापना शंकराचार्य ने की थी.

जन कल्याण की भावना से आठ वर्ष की आयु में मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग तीर्थ नगरी में अपने गुरु श्री भागवत पद गोविंदाचार्य सन्यास लेकर निकलने वाले बालक श्री शंकर की यह यात्रा आसान नहीं थी. भारत को संगठित करने के लिए उन्होंने दिन रात कश्मीर से कन्याकुमारी और नेपाल से अफगानिस्तान तक की यात्रा की. हजारों लोग इस यात्रा में उनके साथ थे. राष्ट्रीय जागरण के इस महामानव की यह यात्रा मात्र 16 वर्षों की थी. लेकिन उनकी इस यात्रा में रोमांच, संघर्ष और मानव कल्याण की कई अनकही कहानियां हैं. जिसे वेब सीरीज “आदि शंकराचार्य” में दिखाया जाएगा.

“आदि शंकराचार्य” के पहले सीजन में कुल दस एपिसोड हैं.जिसमें बालक श्री शंकर के जन्म से संन्यास तक की प्रमुख घटनाओं को दर्शक देख पाएंगे. लेखक निर्देशक ओंकार नाथ मिश्रा ने टेलीविजन और फिल्मों के कई स्थापित कलाकारों के साथ इस कहानी को फिल्माया है. सीरीज में बालक आदिगुरु शंकराचार्य का किरदार अर्नव खानिजो निभा रहे हैं. सोनी टीवी के शो यशोमति मैया में देवकी का किरदार निभाने वाली सुमन गुप्ता और जी टीवी के शो रामायण में राम का किरदार निभाने वाले गगन मलिक, संदीप मोहन, योगेश महाजन, कुणाल सिंह राजपूत और अरुण शेखर जैसे टेलीविजन और फ़िल्म के बड़े और स्थापित कलाकार इस सीरीज में नजर आएंगे. गदर-२ में मुख्य खलनायक की भूमिका निभाने वाले मनीष वाधवा भी इसमें प्रमुख किरदार में नजर आएंगे. लेकिन उनका किरदार इस सीरीज के दूसरे सीजन में दर्शक देख पाएंगे.

वेब सीरीज “आदि शंकराचार्य” के लेखक निर्देशक ओंकार नाथ मिश्रा बताते हैं, “विश्व आज फिर धार्मिक उन्माद, आतंकवाद, सम्प्रदायवाद, जातिवाद, अलगाववाद, अवसरवादिता, छल, कपट, धोखा, अविश्वास जैसी अनेकों समस्याओं से जूझ रहा है. शंकर का अद्वैत दर्शन इन सभी समस्याओं का एकमात्र उत्तर है. आठवीं शताब्दी सामाजिक, राजनैतिक और आध्यात्मिक स्तर पर भारतवर्ष के लिए घोर अंधकार और पतन का युग था. अपने राष्ट्र धर्म और संस्कृति की ऐसी स्थिति को देख आठ वर्षीय बालक शंकर राष्ट्र के सामाजिक, राजनीतिक और आध्यात्मिक उत्थान के लिए निकल पड़े. ऐसे सबसे बड़े महानायक की कहानी को हमने इस वेब सीरिज में भव्यता से साथ फिल्माया है.”

सीरीज की शूटिंग बंगलौर और केरल के मनोरम लोकेशन के साथ ही मुंबई के स्टूडियोज में ओंकारेश्वर क्षेत्र में भी हुई हैं. इंडस्ट्री के अग्रणी वीएफएक्स आर्टिस्ट और स्टूडियोज के सहयोग भारत के प्राचीन वैभव और साम्राज्य को दिखाया गया हैं. “आदि शंकराचार्य” वेब सीरिज का पहला सीजन 1 नवंबर को आर्ट ऑफ लिविंग ऐप पर रिलीज होगा. शंकराचार्य को ओंकारेश्वर में ही गुरु मिले थे. यहीं उन्होंने श्री गोविन्दाचार्य संन्यास अखंड भारत में सनातन धर्म और हिंदू संप्रदाय की रक्षा की थी. भगवान आदि गुरु शंकराचार्य हिंदू धर्म को बचाया था, उन्हीं के जीवन पर पूरी यह फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *