BHOPAL NEWS – 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए राहत की खबर
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहने वाले ऐसे वृद्धि नागरिक जिन की उम्र 70 वर्ष से अधिक है, के लिए गुड न्यूज़ है। अब वह सब भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा सकेंगे। विरुद्ध नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनने का प्रक्रिया शुरू हो गई है। 150 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जा चुका है।
आयुष्मान योजना के लिए ऑनलाइन नामांकन कहां होंगे
भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि लाभार्थी नजदीकी आयुष्मान भारत केंद्र पर जाकर या ऑनलाइन नामांकन करा सकते हैं। इसके लिए आपको आधार पहचान और उससे मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है। डॉ. एचएच त्रिवेदी और पूर्व डीजीपी श्री राजीव टंडन को भी वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान कार्ड जारी किए गए। सीएमएचओ ने आनंदधाम वृद्धाश्रम का दौरा किया और वहां के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड बनवाने में मदद की। आयुष्मान कार्ड से अबतक एमपी में लाखों करोड़ों लोग फायदा ले रहे हैं।
यहां भी कर सकते हैं अप्लाई
पंजीकरण वेबसाइट Beneficiary nha gov in या आयुष्मान भारत मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से पूरा किया जा सकता है। दोनों ही मामलों में सत्यापन के बाद केवाईसी पूरी की जाती है और कार्ड तैयार हो जाता है। विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।