Video: ‘इनका चालान मसक दो’, TI साहब ने वर्दी में दिखाया रौब, खरीदारी करने बाजार आए लोगों से की गाली-गलौज, थाने में गाड़ी खड़ी करने पर हुए आग बबूला


अजयारविंद नामदेव, शहडोल। वर्दी सेवा के लिए दी जाती है, रौब दिखाने के लिए नहीं। लेकिन हमारे देश में पुलिस की वर्दी पहनने के बाद कुछ अधिकारियों में रौब आ ही जाता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है शहडोल में जहां एक टीआई ने अपनी वर्दी का रौब झाड़ते हुए बाजार में खरीदारी करने आए लोगों को धमकी दी। यही नहीं, उन्होंने अपशब्द का प्रयोग कर गाली-गलौच की और चालान काटने की धमकी भी दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, आसपास के क्षेत्र से खरीदारी करने आए कुछ ग्रामीणों ने जयसिंह नगर थाना के बाहर अपनी गाड़िया खड़ी कर दी। यही बात टीआई एसपी चतुर्वेदी को नागवारा गुजरी। टीआई साहब आग बबूला हो गए और ग्रामीणों पर रौब झाड़ते हुए सभी के हजारों के चालान काटने के निर्देश दिए। इस दौरान एक बुजुर्ग हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा। लेकिन वर्दी के नशे में चूर अधिकारी ने उनसे भी गाली गलौज की और अपशब्दों का प्रयोग किया। 

लेकिन चालान काटने पर अड़े टीआई उन्हें फटकारते रहे। वह लगातार कहते रहे, “कंट्रोल रूम से बार-बार फोन आ रहा है कि थाने के बाहर गाड़ी खड़ी कर बिक्री हो रही है। थाने को धर्मशाला बना लिया है क्या जो यहां गाड़ी खड़ा कर दिए। पेलो इन लोगों का चालान, ठोको चालान, ऑनलाइन चालान मसक दो, वैसे ही सब होशियारी निकल आएगी।”

जिस दौरान टीआई अपनी वर्दी का रौब दिखा रहे थे, किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी का कहना है कि कुछ लोगों ने थाने के पास बाउंड्री के बगल में 50-100 गाड़ियों खड़ी कर दी थी। उसी पर समझाइश देकर भगा रहे थे और कुछ नहीं था। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *