Business ideas – शहर की किसी भी लोकेशन पर CfK Store, 3 लाख महीने की कमाई


Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi

यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जिसकी सफलता की गारंटी आप खुद ले लेंगे। दुकान चाहिए परंतु शहर की प्राइम लोकेशन नहीं चाहिए। कोई भी लोकेशन चलेगी, जहां पर लोग आसानी से आ सकते हैं। ₹300000 महीने की कमाई तो शुरुआत में हो जाएगी। इसके बाद आप अपना ब्रांड बना सकते हैं। करोड़ों में टर्नओवर तक जा सकते हैं। 

 

Best business opportunity ideas for beginners 

छोटे परिवार में बच्चों को पालना बड़ा मुश्किल होता है। पापा ऑफिस चले जाते हैं और मम्मी को घर का काम कर रहा होता है। या फिर उन्हें भी ऑफिस जाना होता है। बच्चा के बाहर ना निकल जाए, इसलिए उसे मोबाइल फोन दे देते हैं। बच्चों को मोबाइल फोन में वह सब भी दिखाई देता है जो उसे इस उम्र में नहीं दिखाई देना चाहिए था। इसके कारण बच्चों में डर, हिंसा, अमानवीयता, असंवेदनशीलता और इस प्रकार की कई भावनाएं डेवलप होने लगती है। आपका CfK Store इस प्रॉब्लम को सॉल्व करेगा। यही कारण है कि किसी भी लोकेशन पर होने के बावजूद आपकी दुकान पर ग्राहकों की लाइन लगी रहेगी। 

अब समझिए कि एक्जेक्टली करना क्या है

मोबाइल फोन, लैपटॉप और ऐसे सभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जो बच्चों के लिए उपयोगी है। आपकी Computer for Kids Store पर मिलेंगे। मोबाइल फोन एवं लैपटॉप में केवल वही सॉफ्टवेयर होंगे जो बच्चों के लिए डिजाइन किए गए हैं। मम्मी-पापा वाला OTT बच्चों के फोन में चलेगा ही नहीं। इस प्रकार अपनी स्टोर पर केवल बच्चों के लिए मोबाइल फोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स मिलेंगे। बस यही बात आपको यूनिक बना देगी और ग्राहकों को आपकी तरफ आकर्षित करेगी। सामान्य मोबाइल और लैपटॉप की दुकान की तुलना में आपकी कमाई थोड़ी ज्यादा होगी। आपको क्या प्रिविलेज मिलेगा, आगे बताएंगे। पढ़ते रहिए। 

best new unique business ideas in hindi for students 

यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे कॉलेज के विद्यार्थी लड़के लड़कियां अथवा प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी लड़के लड़कियां सबसे आसानी से कर सकते हैं। क्योंकि सिर्फ आपको पता होता है कि किस कंपनी का कौन सा मॉडल नया है। कौन सा पुराना है। किस पर कितना डिस्काउंट चल रहा है। बच्चों के सॉफ्टवेयर कहां मिलेंगे। और डिवाइस कहां से खरीदनी है। यह सारे डिसीजन आप सबसे अच्छे ले सकते हैं क्योंकि आप इंडस्ट्री से अपडेट है। 

Business ideas for women in india 

बच्चों से संबंधित कोई भी बिजनेस महिलाएं हमेशा सफल होती है क्योंकि बच्चे उनके साथ कंफर्टेबल होते हैं। बच्चों महिलाओं की बात मान जाते हैं और महिलाओं को भी, बच्चों को अपनी बात बनवाने की कला आती है। यदि आप एक हाउसवाइफ है और आपको सॉफ्टवेयर अपलोड करना नहीं आता तो इसके लिए आप कोई असिस्टेंट नियुक्त कर सकते हैं। 

Business ideas for retired employees in india 

सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी इस बिजनेस में अच्छा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और जितना ज्यादा इनवेस्टमेंट करेंगे उतना ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना है। अपने शहर का सबसे बड़ा स्टोर ओपन कर सकते हैं। या फिर यदि शहर बड़ा है तो 3-4 लोकेशन पर स्टोर ओपन कर सकते हैं। आसपास के 3-4 शहरों में स्टोर ओपन कर सकते हैं। सारा माल एक बार में खरीदना है। सारे सॉफ्टवेयर एक बार में अपलोड करना है। यानी जितने ज्यादा स्टोर ओपन करेंगे, उतनी कास्टिंग कम होती चली जाएगी। 

Profitable business ideas in india 

हर दिशा से प्रॉफिट होगा। बच्चों के लिए मोबाइल के और लैपटॉप के नए मॉडल नहीं चाहिए। पुराने और रिफर्बिश्ड स्मार्टफोन और लैपटॉप चल सकते हैं। बच्चों को कैमरे की जरूरत नहीं होती। यदि कहीं कोई ऐसी मोबाइल मिलते हैं जिनके कैमरे खराब हो गए हैं, तो आप खरीद सकते हैं। आपको जबरदस्त डिस्काउंट मिल जाएगा। बच्चों की सॉफ्टवेयर डालने और मम्मी-पापा के सॉफ्टवेयर लॉक करने के लिए अलग से पैसे चार्ज कर सकते हैं। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article. 

विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *