Hello… मैं CM बोल रहा हूं, आपके पास भी आ सकता है फोन, मुख्यमंत्री डॉ मोहन करेंगे सीएम हेल्पलाइन से बात, हर महीने शिकायतकर्ताओं से लेंगे फीडबैक
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सीएम हेल्पलाइन से बात करेंगे। सीएम 28 अक्टूबर से संवाद करेंगे। वे हर महीने सीएम हेल्पलाइन से कॉल कर शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेंगे।
प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव सीएम हेल्पलाइन समेत किसी भी सरकारी प्लेटफॉर्म पर शिकायत करने वालों को कॉल करेंगे। डॉ मोहन नए स्वरूप में सीएम समाधान सेवा शुरू करेंगे। हर माह की 28 तारीख या अन्य तारीख को गंभीर शिकायत करने वाले शिकायतकर्ताओं से बात कर शिकायत सुनेंगे।
पीएम की सीख पर अमल करने वाला पहला मप्र
17 अक्टूबर को चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अध्यक्षता में एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम की बैठक हुई थी। जिसमें प्रधानमंत्री ने शिकायतों को गंभीरता से सुनने और संतोषपूर्वक निराकरण करने की सीख दी थी, ताकि जनता को सही मायने में गुड गवर्नेस का अहसास हो।
आपको बता दें कि सीएम हेल्पलाइन पर रोजना 12 हजार से ज्यादा शिकायतें आ रही हैं। ऑफ लाइन भी शिकायतें आ रही हैं। कुछ लोग मंत्रियों को सीधे ई-मेल से शिकायत कर रहे हैं। डॉ मोहन यादव की सरकार की मंशा है कि लोगों को शिकायत की जरूरत ही न पड़े और काम हो जाए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m