त्योहारों में मिठाई खाने वाले सावधान! यहां मिलावटी मावे की बड़ी खेप जब्त, खाद्य विभाग ने की कार्रवाई
इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में त्योहारी सीजन के चलते मिलावटी चीजों के खिलाफ खाद्य विभाग लगातार नजर बनाए हुए है, और कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को रात करीब 9 बजे मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए भोपाल से नर्मदापुरम आई 300 किलो संदिग्ध मावे की खेप को बस स्टैंड पर किलेदार बस से जब्त किया गया।
एसडीएम नीता कोरी ने बताया कि प्रशासन को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि भोपाल से बस के माध्यम से संदिग्ध मावा नर्मदापुरम आ रहा है। सूचना मिलने पर खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बस से 300 किलो संदिग्ध मावे को जब्त किया। इसके बाद इसके सैंपल लेकर मावे को कोल्ड स्टोरेज में रखवाया। मावा के पकड़े जाने पर फिलहाल कोई मालिक नहीं आया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m