गांजे की खेती पर बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने 27 लाख के पौधे किए जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश की धार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजे के पौधे जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त माल की कीमत 27 लाख 60 हजार रुपए आंकी गई है. इस कार्रवाई को बदनावर थाना और नालछा थाना पुलिस ने अंजाम दिया है.
बता दें कि बदनावर में पुलिस की तीन अलग-अलग टीम गठित की गई थी. एक टीम ने दौलतपुर गांव में रहने वाले पप्पू के खेत में दबिश दी और 120 गांजे के पौधे जब्त किया. साथ ही आरोपी को भी धर दबोचा. दूसरी टीम ने प्रकाश के खेत से 120 पौधे बरामद किए. वहीं आरोप भागने में सफल रहा. तीसरी टीम ने बद्री के खेत पर छापामार कार्रवाई करते हुए 16 लाख रुपए के पौधे बरामद किए.
लेकिन आरोपी फरार हो गया. इधर, नालछा पुलिस ने रति तलाई में रहने वाले राजू में दबिश दी. जहां कपास और तुवर के पौधों के बीच गांजे के पौधे उगाए जा रहे थे. जहां से पुलिस ने 80 पौधे जब्त कर आरोपी धर दबोचा. इस चारों मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. वहीं फरार आरोपियों की तलाश में उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m