रीवा के लिए रवाना हुए CM डॉ. मोहन: रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से पहले महामृत्युंजय मंदिर में करेंगे पूजा, कहा- अब तक आए 2 लाख 45 हजार करोड़ रुपए के प्रस्ताव
कुमार इंदर, जबलपुर/ शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए भोपाल से रवाना हो गए हैं। कार्यक्रम से पहले सीएम महामृत्युंजय मंदिर में पूजा करेंगे।
रीवा निकलने से पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मीडिया से कॉन्क्लेव के विषय में चर्चा की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को समृद्ध बनाना हम सबका संकल्प है। सरकार विकास के लिए कटिबद्ध है। सरकार लगातार युवाओं के लिए खासकर प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है। मुझे इस बात का संतोष है कि इस साल हमने दिसंबर तक का टारगेट लिया है।
सीएम ने आगे कहा कि शासकीय विभिन्न विभागों में लगभग एक लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर देने का काम चालू कर रहे हैं। दिवाली के अवसर पर युवाओं को, खासकर जिन्हें काम की जरूरत है, उन सबके लिए बड़ा मौका है। अब तक के कॉन्क्लेव में लगभग सवा 3 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर मिल चुके हैं। करीब 2 लाख 45 हजार करोड़ रुपए के प्रस्ताव आ चुके हैं। मध्य प्रदेश में बहुत संभावना है और सबकी रूचि भी है।
उन्होंने आगे कहा कि भारत तीसरी अर्थव्यवस्था बनने के लिए कटिबद्ध है तो मध्य प्रदेश क्यों पीछे रहेगा। एमपी में वो सब है कि कोई भी उद्योगपति आना चाहेगा। लेकिन हमारी प्राथमिकता है कि हमारे प्रदेश के अंदर के उद्योगपति को काम अवसर मिलना चाहिए। इसके बाद कुछ बचता है तो प्रदेश के बाहर के लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। उसके बाद देश के बाहर के लोगों को भी आमंत्रित कर रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m