सब्जी कारोबारी का अपहरण: पहले मारपीट की फिर बंधक बनाकर गाड़ी में ले गए बदमाश, सामने आई चौंकाने वाली वजह
कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां टमाटर के लेनदेन की वजह अपहरण में बदल गई। सब्जी कारोबार में 49 हजार रुपए के हिसाब-किताब को लेकर लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी से एक पार्टनर ने अपने अपने 4 साथियों के साथ मिल कर अपने ही पार्टनर का अपहरण कर लिया। किडनेपर पार्टनर को शिवपुरी ले गए और हाथ पैर बांधकर उसकी मारपीट की।
बेटे ने पुलिस को दी अपहरण की सूचना
सब्जी व्यापारी के बेटे ने पुलिस को अपहरण की सूचना दी। पुलिस ने अपहरण कर्ताओं का पीछा कर शिवपुरी से अपहरण किए गए पार्टनर को मुक्त कराया और तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। वही पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल ग्वालियर देहात सिकरावली भंवरपुरा में रहने वाला राम अवतार गुर्जर का अपहरण हो गया। राम अवतार पेशे से किसान है। सागर से लोडिंग वाहन में गोभी भरकर रात को बेटे रावेन्द्र गुर्जर के साथ लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी में आया था। सुरेश आड़तिया की दुकान पर पिता, पुत्र दोनों गोभी का सौदा कर रहे थे। उस दौरान सुरजीत रावत, अपरबल रावत, कैलाश रावत और रामभरत शर्मा ने रामअवतार को इशारे से बुलाकर दबोचा और कार में पटक कर सिरसौद शिवपुरी में सुरजीत के खेत पर ले गए।
पैसे नहीं दिए तो जान से मार देंगे
अपहरणकर्ताओं ने उसके हाथ पैर बांध कर खेत पर पटक दिया। इसके बाद रुक रुक कर उसकी पिटाई भी की। रिहा करने के बदले उन्होंने उससे 49 हजार रुपया मांगा। बिना पैसा दिए चारों उसे छोडने को राजी नहीं थे। धमका रहे थे कि पैसा नहीं दिया तो जान से मार देंगे। घटना की सूचना अपहत किसान के बेटे ने जनकगंज थाना पुलिस को दी। घटना का पता चलते ही पुलिस ने अपहरण कर्ताओं का पीछा किया और शिवपुरी में तीन अपहरणकर्ता सुरजीत रावत, अपरबल रावत और रामभरत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि आरोपी कैलाश रावत फरार हो गया।
पूछताछ में हुआ खुलासा
आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया की रामअवतार के साथ सब्जी कारोबार में साझेदार रहे हैं। टमाटर की खरीद में 49 हजार रुपए का हिसाब-किताब बिगड़ रहा था। उसी रकम का हिसाब किताब पूरा करने के लिए रामअवतार को मंडी से पकड़ कर शिवपुरी में अपने ठिकाने पर लाए थे। फिलहाल पुलिस ने चारों अपहरणकर्ताओं के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फरार एक आरोपी की तलाश में जुट गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m