बेतवांचल चिटफंड कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाईः हार्वेस्टर समेत एक दर्जन कार जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक बार फिर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां एक बेतवांचल इंडिया निधि लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी ने लोगों की मेहनत की कमाई पर चूना लगा दिया। सैकड़ों लोगों ने इस धोखाधड़ी के खिलाफ पुलिस से गुहार लगाई थी। अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि यह मामला केवल विदिशा तक सीमित नहीं है, बल्कि कई अन्य जिलों में भी इस कंपनी के तार फैले हुए हैं।
दरअसल, सिविल लाइन थाना अंतर्गत दो दिन पहले इस धोखाधड़ी का मामला सामने आया था, जब करीब दो दर्जन पीड़ित लोग थाने पहुंचे और कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था। अब पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। करीब एक दर्जन से ज्यादा कार और हार्वेस्टर पुलिस ने जब्त किया है।
VIDEO: चुनाव कार्यालय उद्घाटन के दौरान कार्यकर्ता को आई ‘माता’, कांग्रेस प्रत्याशी से कह दी यह बात
एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे का कहना है कि विदिशा में बेतवांचल इंडिया नामक चिटफंड कंपनी ने कई लोगों से धोखाधड़ी की है। इस कंपनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं, और कई लोगों के पैसे वापस भी कराए जा चुके हैं। आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जिन लोगों का पैसा हड़पा गया है, उन्हें उनके पैसे लौटाने की प्रक्रिया जारी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m