एयरफोर्स स्टेशन और सिविल एयरपोर्ट क्षेत्र में हर्ष फायरिंग पर रोकः विंग कमांडर ने कलेक्टर से की थी शिकायत, 6 से ज्यादा मेटेलिक फायर बुलेट्स बरामद
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जिले में बढ़ते हर्ष फायरिंग के मामलों के कारण देश की सुरक्षा करने वाली वायु सेना भी अब परेशानी में आ गई है। देश के बड़े एयरफोर्स स्टेशन में शामिल ग्वालियर के महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन के आसपास हर्ष फायरिंग पर रोक लगा दी गई है। विंग कमांडर स्टेशन एयरोस्पेस सुरक्षा अधिकारी ने अपने शिकायती आवेदन में बताया है कि एयरफोर्स स्टेशन और सिविल एयरपोर्ट एरिये में लगातार हर्ष फायरिंग के चलते असुरक्षा का माहौल बन गया था।
एक्ससाइज के लिए उड़ान
हाल ही एयरफोर्स स्टेशन के साथ ही एयरपोर्ट रनवे पर फायर बुलेट मिले, जिसके चलते बड़े हादसे की सम्भावना जताई गई, क्यूंकि एयरपोर्ट के जरिये रूटीन फ्लाइट के साथ ही एयरफोर्स दल रूटीन वॉर एक्ससाइज के लिए उड़ान भरता है। ऐसे में हर्ष फायरिंग के कारण रनवे पर गिरने वाले मेटेलिक फायर बुलेट बड़ा हादसा करवा सकते है क्योंकि आसपास रहवासी क्षेत्र भी है। लिहाजा एयरफोर्स सुरक्षा अधिकारी ने तत्काल जिले में हर्ष फायरिंग रोकने की मांग की।
मेटेलिक फायर बुलेट्स बरामद
कलेक्टर से एसपी की चर्चा के बाद बड़ा निर्णय लिया, जिसके तहत कलेक्टर रुचिका चौहान ने धारा 163 के तहत हर्ष फायरिंग के खिलाफ प्रतिबन्धनात्मक आदेश जारी कर पूरी तरह से रोक लगा दी है। बीते 2 साल में एयरफोर्स स्टेशन परिसर में 6 से ज्यादा मेटेलिक फायर बुलेट्स बरामद हो चुकी है। लगातार पुलिस प्रशासन के साथ बैठक भी की गई, लेकिन रनवे पर बुलेट्स मिलने के बाद अब एयरफोर्स सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर कलेक्टर रुचिका ने यह सख्त आदेश जारी किया है, आदेश का उलंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m