MP में फिर मिला 168 करोड़ का एमडी ड्रग्स: झाबुआ की फैक्ट्री में नारकोटिक्स टीम ने मारा छापा, डायरेक्टर समेत 4 गिरफ्तार
नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्यप्रदेश में एक बार फिर बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई। झाबुआ के मेघनगर में इंदौर नारकोटिक्स विंग ने मेघनगर फार्मा प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारा। नारकोटिक्स टीम के अधिकारियों को फैक्ट्री पर सिंथेटिक ड्रग्स बनाने का संदेह था। टीम ने फैक्ट्री मालिक और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ कर करीब 168 करोड़ रुपए कीमत का 112 किलो मेफेड्रोनड्रग्स बरामद कर फैक्ट्री के डायरेक्टर समेत चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।
SATNA NEWS: जहरीले कीड़े के काटने से बच्चे की मौत, बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे परिजन
इससे पहले भोपाल में 1814 करोड़ रुपये कीमत का 907.09 किलो मेफेड्रोन जब्त किया गया था।जानकारी के अनुसार, टीम मेघनगर फौजी के नाम की कंपनी में पहुंची थी। फैक्ट्री मालिक गुजरात का बताया जा रहा है। उसका नाम विजय है। डीआरआई ने अपने स्तर पर स्वतंत्र रूप से ये कार्रवाई की है। टीम ने यहां से टेस्टिंग के लिए कुछ सैंपल भी लिए हैं। ड्रग्स के अलावा डीआरआई की टीम ने कुछ कच्चा माल और मशीनें भी जब्त की हैं। फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।
फैक्ट्री को कर दिया सील
नारकोटिक्स टीम ने कार्रवाई के बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। बता दें कि 6 अक्टूबर को गुजरात एटीएस और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के द्वारा भोपाल के बगरोदा की एक बंद फैक्ट्री में छापा मारा था। जहां से 1814 करोड़ की एमडी तैयार किए जाने वाला सामान जब्त किया था। इसके बाद एक और गोदाम से 350 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग्स बरामद की गई थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m