21 अक्टूबर को रीवा को बड़ी सौगात देंगे PM मोदी, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने दी जानकारी
आशुतोष तिवारी, रीवा। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला शनिवार को रीवा पहुंचे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नवनिर्मित 7 एयरपोर्ट का उद्घाटन 21 अक्टूबर को करेंगे. उसमें मध्य प्रदेश का एक मात्र एयरपोर्ट रीवा का भी नाम शामिल है. एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं. डिप्टी सीएम ने एयरपोर्ट पर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए हैं.
रीवा एयरपोर्ट लंबे समय से उद्घाटन की तारीख के ऐलान का इंतजार कर रहा था. जिस पर आज डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने विराम लगा दिया है. डिप्टी सीएम रीवा एयरपोर्ट पहुंचे. जहां पर उन्होंने आईजी, डीआईजी, कलेक्टर, एसपी, सहित तमाम आला अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने उद्घाटन को लेकर उचित दिशा निर्देश देते दिए कि जो भी काम हैं. उसको पूरा किया जाए. 21 अक्टूबर को एयरपोर्ट का विधिवत उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे.
इसे भी पढ़ें- नदी में बहे SDM के फूफा: नदी पार करने के दौरान हुए हादसे का शिकार, तलाश में जुटी 2 जिलों की पुलिस
रीवा एयरपोर्ट में अभी तक छोटे विमान ही उतरा करते थे. अब एयर स्ट्रिप की लंबाई बढ़ा दी गई है. वहां पर 72 सीटर विमान आसानी से उतर जाएगा. रीवा में 23 अक्टूबर को एक बड़ी रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव होने जा रही है. जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित देश भर के बड़े उद्योगपति मौजूद रहेंगे. उसके पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन निश्चित रूप से उद्योगपतियों को रीवा में उद्योग लगाने के लिए आकर्षित भी करेगा.
इसे भी पढ़ें- रावण दहन के बाद जली लकड़ी लेने उमड़ी भीड़, जानिए क्या है इसके पीछे का राज…
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m