उपचुनाव से पहले बुधनी, श्योपुर और बीना को करोड़ों की सौगात: क्या तेज हो गई BJP की तैयारियां? BJP और कांग्रेस ने दिया ये बड़ा बयान


शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में तीन सीटों पर विधानसभा उपचुनावों को लेकर संगठन और सरकार की तैयारी तेज हो गई है। कांग्रेस समेत बीजेपी नेताओं के दौरे से लेकर बैठकें भी जारी है। विधानसभा उपचुनावी क्षेत्र बुधनी, श्योपुर और बीना में शासन ने सरकारी खजाने का पिटारा भी खोल दिया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उन्होंने 3 हजार करोड़ से अधिक की सौगातों की घोषणा की। तो वहीं मध्य प्रदेश राज्य परिसीमन आयोग बनाने की बात करते हुए बीना को नया जिला बनाए जाने की घोषणा को टाल दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में जो नए जिले और संभाग बनेंगे उनमें बीना जिला भी शामिल होगा। हालांकि बीना से खिमलासा, मंडी बामौरा सहित सारे इलाके को लेकर उन्होंने घोषणाओं की झड़ी लगा दी। कुल मिलाकर नया जिला छोड़कर बीना विधायक निर्मला सप्रे ने जो मांगा वह सब बीना को मिल गया। 

‘अधूरे चुनावी वादों से ठगी जनता इस बार इनके झांसे में नहीं आने वाली’

उपचुनावी क्षेत्रों में करोड़ों की सौगात को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता फरहाना खान ने कहा कि बीजेपी का विकास सिर्फ चुनावी है। सालों से बदहाल क्षेत्रों की सुध नहीं ली गई। यह भी सिर्फ खोखले वादे हैं जो कभी पूरे नहीं होंगे। यह भी कहा कि बीते विधानसभा और लोकसभा में किए अधूरे चुनावी वादों से ठगी जनता इस बार इनके झांसे में नहीं आने वाली। 

‘विपक्ष ने तीनों सीटों पर अपनी हार स्वीकार कर ली’

उधर, बीजेपी  प्रदेश प्रवक्ता शुभम शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस विकास को भी राजनीतिक चश्मे से देखती है। जबकि पूरे प्रदेश में बीजेपी सरकार के बेहतर भविष्य के लिए लगातार काम कर रही है। कांग्रेस के इस प्रकार के नकारात्मक बयान यह साबित करते हैं कि चुनाव के पहले ही विपक्ष ने इन तीनों सीटों पर अपनी हार स्वीकार कर ली है।

बीना में सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी थी करोड़ों की सौगात  
बीना कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीना से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खातों में 332.43 करोड़ की राशि का अंतरण किया। इसके पहले उन्होंने प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक लाडली बहनों के खातों में 1574 करोड़ की राशि ट्रांसफर की है। इसके अलावा सीएम डॉ. यादव ने 215.18 करोड़ से अधिक के करीब 22 मार्गों व निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।

सीएम मोहन यादव ने बीना में राज्य स्तरीय सम्मेलन में कई घोषणाएं की। इसमें युवाओं-बेरोजगारों के लिए आईटी पार्क बुंदेलखंड में बनेगा, बीना में पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलेगा,  पेट्रोकेमिकल्स कोर्स संचालित होंगे, बीना में नया आईटीआई खोला जाएगा, बीना सिंचाई परियोजना में छूटे सारे 151 गांव इसमें जोड़े जाएंगे, बीना में 30 करोड़ की लागत से 100 बिस्तर की नई अस्पताल भवन का निर्माण, बीना नगर पालिका का विस्तार होगा और 5 करोड़ का नया भवन बनाया जाएगा, 40 करोड़ के बीना बायपास को भी मंजूरी समेत दर्जनों सौगात दीं। एक दिन पहले श्योपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री यादव ने वीरपुर कृषि उपज मंडी परिसर में संयुक्त वन प्रबंधन समितियों का प्रशिक्षण और जागरूकता सम्मेलन को संबोधित किया था। सीएम ने यहां 57 करोड़ 42 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन किया। 

इसके अलावा घोषणाओं की झड़ी लगाते हुए वीरपुर में नंदी गांव से गवघाट तक चंबल नदी पेंटुल पुल निर्माण, तहसील वीरपुर में श्रेत्र पाचो से गवघाट तक 6 करोड़ की लागत से 4 किमी की सड़क की सौगात, बड़ा गांव से तेलीपुरा तक 1800 लाख की लागत से डबल सड़क, गांव पोलाहित से सुमरेला तक 3 किमी की 500 लाख की लागत से सीसी रोड,  वीरपुर से धोरेक तक मिट्टी मुरम की रोड, शासकीय हाई स्कूल आरोदरी में नवीन भवन बनाया जाएगा। वीरपुर में कॉलेज खोला जाएगा। हीरापुर से गुदारिया तक मिट्टी पुरम रोड, अरनोद से दांगी बाबा तक निर्माण कार्य समेत कई सौगात दीं। इसके अलावा बुदनी विधानसभा के भैरूंदा में मुख्यमंत्री यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करोड़ रुपये की सौगात दी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *