Lok Sabha Election 2024: ग्वालियर सीट पर बीजेपी-कांग्रेस का अजब संयोग, विधानसभा चुनाव हारे नेताओं को मैदान में उतारा, किसे मिलेगा जनता का आशीर्वाद…
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल ग्वालियर लोकसभा सीट बेहद खास है, क्योंकि इस सीट पर चुनाव लड़ने वाले नेता केंद्रीय मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक बने हैं। इस बार भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह को बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने प्रवीण पाठक को अपना प्रत्याशी बनाया है। लेकिन इन दोनों प्रत्याशियों के बीच एक ऐसा संयोग जुड़ा है जो इस चुनाव को बेहद खास बनाता है। यह दोनों प्रत्याशी बीते विधानसभा चुनाव 2023 लड़े थे और दोनों को ही चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब यह दोनो ही लोकसभा प्रत्याशी के आधार पर चुनावी मैदान में है।
Special Report: लोकसभा चुनाव में ‘आधी आबादी’ को नहीं मिली तवज्जो, MP में कांग्रेस ने एक महिला को दिया टिकट, बीजेपी ने 29 में सिर्फ 6 को चुनावी मैदान में उतारा
विधानसभा चुनाव में दोनों कैसे हारे?
भारत सिंह कुशवाह- भारत सिंह कुशवाह MP सरकार में उद्यानिकी मंत्री रहते हुए विधानसभा चुनाव 2023 में ग्वालियर ग्रामीण से BJP प्रत्याशी थे,उन्हें CONG प्रत्याशी साहब सिंह गुर्जर ने 3282 वोट के मामूली अंतर से हराया था।
प्रवीण पाठक- प्रवीण पाठक ग्वालियर दक्षिण से विधायक थे, 2023 विधानसभा चुनाव में पार्टी ने फिर मौका दिया,लेकिन वे BJP प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह से 2536 वोट के मामूली अंतर से चुनाव हार गए थे।
हारे नहीं थे, षड्यंत्र पूर्वक हराया गया था- प्रवीण पाठक
इस अजब संयोग को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक का कहना है कि बीता विधानसभा चुनाव 2023 वह हारे नहीं थे,उन्हें षड्यंत्र पूर्वक हराया गया था, लेकिन जनता सब जानती है और इस बार उस षड्यंत्र का बदला लेने के लिए तैयार बैठी है जीत कांग्रेस की ही होगी।
जीत बीजेपी की होगी- भारत सिंह कुशवाह
वहीं भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह का कहना है कि कांग्रेस जब हार जाती है तो अपनी हार का ठीकरा इसी तरह ही फोड़ती है, जनता कांग्रेस के चेहरे को अच्छे से जानती है इसलिए जीत बीजेपी की ही होगी।
Lok Sabha Elections 2024: महाकाल की नगरी का सियासी महासंघर्ष, विधानसभा के बाद लोकसभा चुनाव में आमने-सामने ये दिग्गज, बीजेपी के गढ़ में क्या कांग्रेस दे पाएगी चुनौती?
विधानसभा चुनाव के हारे हुए दोनों प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में फिर चुनावी मैदान में है, लेकिन इस बार दोनों आमने-सामने हैं, ऐसे में देखना होगा कि दोनों के बीच किस तरह का मुकाबला देखने मिलता है और जनता किसे अपना सांसद चुनती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H