MP Bus Accident: बाइक से टक्कर के बाद यात्री बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, एक की मौत
इमरान खान, खंडवा। MP Bus Accident: मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खंडवा में एक यात्री बस की बाइक से टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि भिड़ंत के बाद बस में आग लग गई। इस घटना के बाद यात्रियों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। पूरा मामला जावर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक एक निजी बस इंदौर से हरसूद की तरफ जा रही थी। इसी दौरान जावर इलाके में उसकी एक मोटरसाइकिल के साथ तेज टक्कर हो गई। बाइक में सवार दो युवकों में से एक की मौके पर मौत हो गई है। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। मामले की जानकारी मिलते ही जावर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को अस्पताल भेजवाया जा रहा है। वहीं इस पूरे मामले की जांच कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर आग कैसे लगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H