BJP में शामिल हुए रिटायर्ड DIG मां नर्मदा दर्शन में हुए शामिल, दोस्तों के लिए गाया गाना, बालाघाट में जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने थामा भाजपा का दामन


मध्य प्रदेश में बीजेपी की ताकत बढ़ती ही जा रही है। लोकसभा चुनाव से पहले दूसरे दलों के नेता जहां बीजेपी में शामिल हो रहे हैं वहीं अब पूर्व अधिकारी भी बीजेपी की सदस्यता ले रहे हैं। बड़वानी चम्बल डीआईजी के पद से रिटायर हुए आईपीएस सुधीर लाड ने पिछले दिनों बीजेपी में शामिल हुए थे जिसके बाद वे आज मां नर्मदा दर्शन और कन्या भोज कार्यक्रम में शामिल हुए। रिटायर्ड आईपीएस ने दोस्तों के लिए गाना भी गया। वहीं बालाघाट में जिला पंचायत उपाध्यक्ष योगेश उर्फ राजा लिल्हारे ने आज भाजपा का दामन थाम लिया।

 रिटायर्ड आईपीएस ने दोस्तों के लिए गाया गाना

समीर शेख, बड़वानी। बड़वानी चम्बल डीआईजी के पद से रिटायर हुए आईपीएस सुधीर लाड ने पिछले दिनों भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी । भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई थी। छिंदवाड़ा में रिटायर्ड आईपीएस सुधीर लाड ने भाजपा का दामन थामा था। आज रिटायर्ड आईपीएस सुधीर लाड बड़वानी जिला मुख्यालय के समीप राजघाट पहुँचे जहाँ वो माँ नर्मदा दर्शन और कन्याभोज कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही अपने दोस्तों के साथ माँ नर्मदा तट पर रिटायर्ड आईपीएस ने दोस्तों के लिए गाना भी गाया।

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राजनीति में आने का मकसद केवल समाजसेवा है। इसके लिए राष्ट्रवाद को लेकर आगे बढ़ रही भारतीय जनता पार्टी से अच्छा विकल्प नहीं है।सेवानिवृत्त डीआईजी सुधीर लाड नमदिल और प्रकृति प्रेमी लेकिन तेजतर्रार कुशल प्रबंधन के रूप में जाने जाते रहे हैं। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सुधीर लाड की अंतिम पोस्टिंग डीआईजी चम्बल की रही है। मूलतः गुजरात के वैश्य परिवार के होकर इंदौर में जन्में सुधीर लाड (पिता व्ही के लाड और माता प्रमिला लाड) ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा के बाद जयपुर राजस्थान में उच्च शिक्षा ग्रहण की। 

राजस्थान विश्वविद्यालय से एमएससी एमफिल गणित विषय में किया। अपने नाना  के कारण सुधीर लाड की शुरू से योग के प्रति रुचि एवं झुकाव बन गया। हालांकि तब योग का उतना प्रचलन नहीं था। लेकिन उस वक्त ये स्वामी आनंदानन्द जी के बापूनगर जयपुर स्थित योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के संपर्क में आये। इनकी प्रातःकाल की दिनचर्या सुनिश्चित हुई और इनका झुकाव धर्म, आध्यात्म एवं दर्शन शास्त्र की ओर बढ़ा। बाद में इन्हीं विषयों से इन्होंने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर पुलिस प्रशासनिक सेवा को पहली वरीयता दी।अपने मनोयोग और कड़ी मेहनत से पुलिस सेवा में चयनित होने के बाद भी योग और अपने रूटीन को इन्होंने नहीं बदला। इसीलिए ये मानते हैं कि इनके जीवन में विचार, व्यवहार और वजन में कोई परिवर्तन नहीं आया है।

 तत्कालीन जनसंघ विचारधारा से जुड़ी पारिवारिक पृष्ठभूमि के सुधीर लाड बताते हैं.सर्वप्रथम वर्ष 1966-67 में मात्र 8 साल की उम्र में वे अपने नाना वैद्य पंडित बलदेवदास जी गुप्त, धार जो कि उस समय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव थे, उनके साथ उनकी उंगली पकड़कर माँ नर्मदा के दर्शन हेतु अमरकंटक आये थे और तभी से नर्मदा मैया की कृपा से माता के प्रति उनकी भक्ति और लगन ऐसी हुई कि माँ नर्मदा उनकी इष्ट देवी बन गईं।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने थामा भाजपा का दामन

 बालाघाट, नीरज काकोटिया। बालाघाट में जिला पंचायत उपाध्यक्ष योगेश उर्फ राजा लिल्हारे अपने सैकड़ो समर्थकों सहित आज भाजपा में शामिल हो गए। वहीं जिला पंचायत सदस्य स्मिता टेकाम ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। बता दें कि इस समय प्रदेश सरकार में ग्रामीण पंचायत विभाग के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल बालाघाट प्रवास पर हैं। इस दौरान वे जिला पंचायत उपाध्यक्ष योगेश उर्फ राजा लिल्हारे के निज निवास पहुंचे जहां सदस्यता ग्रहण को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। 

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। वहीं योगेश ऊर्फ राजा लिल्हारे, जिला पंचायत सदस्य स्मिता टेकाम व कई ग्राम के सरपंच सहित उनके समर्थकों ने मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली इस दौरान मंत्री पटेल ने उन्हें भगवा गमछा पहनाया। आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि देश की राजनीति में यह पहला चुनाव है जहां पर चुनाव होने के पहले लोगों ने मान लिया कि परिणाम आ गए हैं। 10 साल कोई सरकार काम करे और तीसरी बार काम के लिए वोट मांगने जाए तो देश की आजादी के 75 साल में यह पहली घटना है। उन्होंने कहा कि लोकसभा के चुनाव में उम्मीदवार कुछ नहीं होता या तो उम्मीदवार कमल का फूल है या आप उम्मीदवार हैं। इतनी बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों का पार्टी में आना यह काफी महत्वपूर्ण है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *