भोपाल, खण्डवा, इटारसी एवं बीना से पुणे एवं गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन
ग्रीष्मकाल में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा अतिरिक्त रेल यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 01431/01432 पुणे-गोरखपुर-पुणे के मध्य 5 अप्रैल 2024 से 29 जून 2024 तक दोनों दिशाओं में 13-13 ट्रिप कुल 26 ट्रिप ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाये जाने का निर्णय लिया गया है।
01431 पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
यह विशेष गाड़ी दिनांक 05.04.2024 से 28.06.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 16.15 बजे प्रस्थान कर प्रत्येक शनिवार को 04.45 बजे इटारसी स्टेशन आकर 04.50 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 06.35 बजे भोपाल स्टेशन आकर 06.40 बजे भोपाल स्टेशन से प्रस्थान कर 09.10 बजे बीना स्टेशन आकर 09.15 बजे बीना स्टेशन से प्रस्थान कर प्रत्येक शनिवार को 21.00 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुचेगी।
01432 गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन
यह विशेष गाड़ी दिनांक 06.04.2024 से 29.06.2024 तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 23.25 बजे प्रस्थान कर प्रत्येक रविवार को 13.25 बजे बीना स्टेशन आकर 13.30 बजे बीना स्टेशन से प्रस्थान कर, 16.10 बजे भोपाल स्टेशन आकर 16.15 बजे भोपाल स्टेशन से प्रस्थान कर 18.10 बजे इटारसी स्टेशन आकर 18.15 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, प्रत्येक सोमवार को 06.25 बजे पुणे स्टेशन पहुचेगी।
कोच कम्पोजीशन – 22 डिब्बों वाली इस गाड़ी में 02 तृतीय वातानुकूलित शयनयान, 16 शयनयान, 02 सामान्य(जनरल) श्रेणी एवं 02 एस.एल.आर.डी. के डिब्बें रहेंगे।
हाल्ट – यह गाड़ियॉं दोनों दिशाओं में दौंड छोर लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, खण्डवा जंक्शन, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, उरई, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, गौंडा, मनकापुर, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर रूकेगी।
विनम्र निवेदन:कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।