PM Modi met Dr. MC Dawar: PM मोदी ने जबलपुर पहुंचते ही सबसे पहले इस डॉक्टर से की मुलाकात, जानिए क्यों हैं इनके मुरीद
कुमार इंदर, जबलपुर। PM Modi met Dr. MC Dawar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रोड शो में शामिल होने के लिए जबलपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने संस्कारधानी की जनता का अभिवादन किया। जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंचते ही पीएम ने सीएम मोहन यादव समेत बीजेपी नेताओं से मुलाकात भी की। साथ ही उन्होंने 10 रुपए में इलाज करने वाले पद्मश्री डॉक्टर एमसी डाबर से मुलाकात की और उनका स्वास्थ्य जाना।
PM Modi met Dr. MC Dawar: डॉक्टर एमसी डाबर से मुलाकात की तस्वीर प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, “जबलपुर उतरने पर हवाई अड्डे पर पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित एवं सम्मानित चिकित्सक डॉ. एमसी डावर से मिलने का अवसर मिला। गरीबों और वंचित वर्गों के इलाज के उनके प्रयासों के लिए जबलपुर और आसपास के इलाकों में कई लोग उनकी प्रशंसा करते हैं।”

10 रुपए में करते हैं इलाज
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित चिकित्सक डॉ. एमसी डाबर 10 रुपये में लोगों का इलाज करते हैं। साल 2023 में भारत सरकार ने डॉक्टर डाबर को पद्मश्री से अलंकृत किया था। डॉ डाबर इंडियन आर्मी में कैप्टन के पद पर पदस्थ थे। उन्होंने 1971 की भारत-पाकिस्तान जंग भी लड़ी है।
2 रुपए से शुरू किया था इलाज
1986 में उन्होंने दो रुपये फीस लेकर मरीजों का इलाज करना शुरू किया था। साल 1997 से पांच रुपये फीस लेना शुरू किया। 2012 में इलाज की फीस के तौर पर वो 10 रुपये लेते थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H